Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Emoji Day: मौजूदा दौर में मूड बयां करने के लिए खास 10 इमोजी

World Emoji Day: मौजूदा दौर में मूड बयां करने के लिए खास 10 इमोजी

सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर COVID हीरो तक, इन 10 इमोजी की हमें बहुत जरूरत है

अरूप मिश्रा & पद्मिनी वैद्यनाथन
भारत
Published:
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)
i
null
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

advertisement

आज वर्ल्ड इमोजी डे है और आज के दिन हम इन गोल चेहरों का शुक्रिया कहना चाहते हैं कि इन्होंने हमें कई इमोशन को जाहिर करने का जरिया दिया. खुशी, प्यार, दुख, गुस्सा इमोशन कोई भी हो, जब शब्द कम पड़े तो हम लोगों ने इमोजी का सहारा लिया. ये साल सबकी कल्पना से एकदम उल्टा रहा है. शायद इस साल अपने इमोशन जाहिर करने के लिए इमोजी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ होगा.

वैसे तो हमारे पास कई इमोजी पहले से मौजूद हैं, लेकिन हम मौजूदा समय के हिसाब से कुछ और इमोजी भी आपके लिए लाए हैं.

कोरोना वायरस महामारी से ग्रस्त इस साल में हम COVID-19 इमोजी से ही शुरुआत करना चाहेंगे. सबसे पहले फ्रंटलाइन पर काम कर रहे डॉक्टर, नर्स, जरूरी सुविधाओं में जुटे लोग, पुलिस जैसे कोरोना वॉरियर्स के लिए हमारा खास इमोजी.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

अब बारी आती है नेगेटिव और पॉजिटिव टेस्ट होने वाले लोगों की, आपके लिए ये दो इमोजी हैं. अगर आप अपने टेस्ट के नतीजे के बारे में कुछ कहना नहीं चाहते तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

महामारी के दौरान दो चीजें जिनके बारे में काफी बात हुई है, वो है-सोशल डिस्टेंसिंग और जूम कॉल. तो ये रहे सोशल डिस्टेंसिंग इमोजी और जूम कॉल इमोजी.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

और अगर सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से आप केबिन फीवर महसूस कर रहे हैं और अपने हालात को शब्दों में बयां नहीं करना चाहते, तो ये इमोजी आपके काम आएंगे.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)
(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

कोरोना वायरस महामारी में कई चीजें बदल गई लेकिन भारत की राजनीति वही पहले जैसी रही. सरकार बनी, सरकार गिरी, नेताओं का पार्टी बदलना. भारतीय राजनीति के इस 'खेल' के लिए ये खास इमोजी.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

एक और चीज जिसे हमेशा की तरह बने रहना चाहिए, वो है गलत और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और असहमति जाहिर करने का अधिकार. इस सबके लिए एक इमोजी तो बनता ही है.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

एक आखिरी बात जो हमेशा सच रहेगी, वो ये कि हमें कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए. प्यार, प्यार है. किससे प्यार करना है, ये व्यक्तिगत पसंद का मुद्दा है. इस इमोजी के साथ प्यार करने की आजादी का जश्न मनाइए.

(इलस्ट्रेशन: अरूप मिश्रा/क्विंट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT