Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत से ज्यादा पाकिस्तानी लोग ‘हैप्पी’, कौन सा देश है सबसे खुशहाल?

भारत से ज्यादा पाकिस्तानी लोग ‘हैप्पी’, कौन सा देश है सबसे खुशहाल?

भारत, पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे देशों में कौन सबसे ज्यादा खुशहाल?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दुनिया में कौन सा देश है जो सबसे खुशहाल है?
i
दुनिया में कौन सा देश है जो सबसे खुशहाल है?
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

दुनिया में कौन सा देश है जो सबसे खुशहाल है? मतलब किस देश के नागरिक सबसे ज्यादा खुश हैं? तो इसका जवाब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत नहीं बल्कि छोटा सा देश फिनलैंड है. फिनलैंड खुशहाल देशों की लिस्ट में नॉर्वे को पछाड़कर टॉप पर पहुंचा है. यूनाइटेड नेशन ने बुधवार को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की है.

अब इनसब के बाद ये सवाल भी आपके मन में हिलोरे मार रहा होगा कि भारत कितने नंबर पर है?

सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्‍यूशंस नेटवर्क की प्रकाशित वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस रिपोर्ट-2018 के मुताबिक इस मामले में भारत 156 देशों में 133वें नंबर पर है. यही नहीं पिछले साल की रिपोर्ट की तुलना में भारत 11 पायदान नीचे चला गया है.
सोर्सः संयुक्त राष्ट्र वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस रिपोर्ट-2018(इंफोग्राफिकः ईरम गौर/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ोसी देशों का हाल

अक्सर हम अपने काम और नाम को अपने पड़ोसियों से आंकते हैं. तो बात अगर पड़ोसी देशों की करें तो सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार जैसे देश हमसे ज्यादा खुशहाल हैं.

यही नहीं जहां खुशहाल देशों की लिस्ट में हम 11 पायदान नीचे आ गए हैं, वहीं पाकिस्तान 5 पायदान चढ़कर 75वें और श्रीलंका 4 रैंक ऊपर चढ़कर 116वें नंबर पर हैं. चीन 85वें नंबर पर है.

एशियाई दशों की रैंकिंग

(ग्राफिक्स- शादाब मोइज़ी)

टॉप पांच खुशहाल देश कौन?

  1. फिनलैंड
  2. नॉर्वे
  3. डेनमार्क
  4. आइसलैंड
  5. स्विट्जरलैंड

रैकिंग का क्या है पैरामीटर?

यूनाइटेड नेशन की संस्‍था सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्‍यूशंस नेटवर्क ने यह लिस्ट तैयार करने के लिए कई पैरामीटर अपनाए हैं. एसडीएसएन ने 2015 से 2017 के बीच 6 अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर तैयार सवालों के जवाब के तहत इस लिस्ट को बनाया है. इन 6 पैरामीटर में प्रति व्‍यक्ति जीडीपी, सामाजिक सहयोग, भ्रष्‍टाचार में कमी, सोशल फ्रीडम, स्‍वस्‍थ जीवन की संभावना शामिल है.

सबसे नाखुश ये 5 देश

  • बुरुंडी -156 रैंक
  • मध्य अफ्रीका -155 रैंक
  • दक्षिणी सूडान-154 रैंक
  • तंजानिया -153 रैंक
  • यमन -152 रैंक


भारत ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन में भी खुशहाली घटी

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों की रैंक में भी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका 18वें और ब्रिटेन 19वें रैंक पर है.

ये भी पढ़ें- खुशहाली के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे हैं हम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Mar 2018,12:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT