advertisement
दुनिया में कौन सा देश है जो सबसे खुशहाल है? मतलब किस देश के नागरिक सबसे ज्यादा खुश हैं? तो इसका जवाब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत नहीं बल्कि छोटा सा देश फिनलैंड है. फिनलैंड खुशहाल देशों की लिस्ट में नॉर्वे को पछाड़कर टॉप पर पहुंचा है. यूनाइटेड नेशन ने बुधवार को वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की है.
अब इनसब के बाद ये सवाल भी आपके मन में हिलोरे मार रहा होगा कि भारत कितने नंबर पर है?
अक्सर हम अपने काम और नाम को अपने पड़ोसियों से आंकते हैं. तो बात अगर पड़ोसी देशों की करें तो सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार जैसे देश हमसे ज्यादा खुशहाल हैं.
यूनाइटेड नेशन की संस्था सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क ने यह लिस्ट तैयार करने के लिए कई पैरामीटर अपनाए हैं. एसडीएसएन ने 2015 से 2017 के बीच 6 अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर तैयार सवालों के जवाब के तहत इस लिस्ट को बनाया है. इन 6 पैरामीटर में प्रति व्यक्ति जीडीपी, सामाजिक सहयोग, भ्रष्टाचार में कमी, सोशल फ्रीडम, स्वस्थ जीवन की संभावना शामिल है.
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों की रैंक में भी गिरावट देखने को मिली है. अमेरिका 18वें और ब्रिटेन 19वें रैंक पर है.
ये भी पढ़ें- खुशहाली के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे हैं हम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)