World Photography Day: फोटोग्राफर की नजरों से दुनिया को देखिए

19 अगस्त को पूरी दुनिया में मनाया जाता है World Photography Day

स्मृति चंदेल
भारत
Updated:
19 अगस्त को पूरी दुनिया में मनाया जाता है World Photography Day
i
19 अगस्त को पूरी दुनिया में मनाया जाता है World Photography Day
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

कभी जब अलमारियों से कुछ पुरानी तस्वीरें झांकती हुई दिख जाती हैं, तो दिल अपने आप उस वक्त में खिंचा चला जाता है जहां से एक लंबा सफर तय करके हम आप बहुत आगे निकल आए हैं. ये तस्वीरें न जाने कितनी बातें, कितने आंसू और कितने अफसाने खुद में समेटे रहती हैं और आंखों के सामने आते ही वे सब धड़कने लगते हैं.

ऐसी ही है इन तस्वीरों की कहानी, अनकही अनसुनी जो फोटोग्राफर्स की नजरों में कैद हो जाती है.

फोटोग्राफर्स की दुनिया भी अजीब होती है. किसी भी साधारण सी चीज में करिश्मा कैसे ढूंढना है उन्हें बखूबी आता है. सच पूछिये तो उनका दुनिया देखना का नजरिया ही कुछ और होता है.ऐसे में कुछ चुनिंदा फोटोग्राफर्स की तस्वीरें आज वर्ल्ड फोटोग्राफी के दिन हम आपके लिए ले कर आए हैं.

मनीधर संभानू

विकास मोटवानी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रखर त्रिपाठी

स्मृति चंदेल

शादाब मोइज़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Aug 2018,03:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT