Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड फोटोग्राफी डे: इस साल की 10 सबसे पावरफुल तस्वीरें

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे: इस साल की 10 सबसे पावरफुल तस्वीरें

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर देखिए इस साल की वो तस्वीरें, जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें टिक गईं

आकांक्षा सिंह
भारत
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

2020! 8 महीनों में ही ये साल कई बड़ी घटनाओं को देख चुका है. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से लेकर भारत की राजधानी दिल्ली में हिंसा और अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हुए प्रदर्शन. वहीं, कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया की रफ्तार रोक दी. अगस्त आते-आते बेरुत ब्लास्ट और केरल विमान हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. आज वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर देखिए इस साल की वो तस्वीरें, जिसपर पूरी दुनिया की निगाहें टिक गईं.

1.

नई दिल्ली में निजामुद्दीन पुल पर अपने परिवार से बात करते-करते एक शख्स के आंसू छलक पड़े. भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घरों की ओर चल पड़े थे. इस दौरान कई मजदूरों को दूसरे राज्यों की सीमा पर ही रोक लिया गया. (फोटो: PTI)

2.

अमेरिका में 25 मई को अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हत्या के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर #BlackLivesMatter पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन करने लगे. अमेरिका के अलावा ब्रिटेन और यूरोप के कई देशों में भी लोगों ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया.(फोटो: PTI)

3.

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. हिंसा में एक मुस्लिम शख्स पर हुए हमले की इस तस्वीर ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. इस तस्वीर को फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी ने रॉयटर्स के लिए क्लिक किया था.(फोटो: Reuters)

4.

लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को हुए धमाके में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए. बेरूत पोर्ट पर 2000 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट में धमाका हुआ था. इस धमाके के बाद पूरे देश में प्रदर्शन हुए, जिसके बाद प्रधानमंत्री हसन दिआब की पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया. (फोटो: ट्विटर)

5.

दिसंबर 2019 में शुरू हुआ नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन जनवरी और फरवरी तक जारी रहा. जामिया नगर में 10 फरवरी को छात्रों के इस प्रदर्शन से ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी.(फोटो: PTI)

6.

8 अगस्त को केरल के कोझिकोड में यात्रियों को लेकर लौटा एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में दोनों पायलट समेत 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.(फोटो: PTI)

7.

बेलारूस में राष्ट्रपति Alexander Lukashenko के छठीं बार चुनाव जीतने के बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी मिंस्क में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. (फोटो: PTI)

8.

दिल्ली का शाहीन बाग नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन का प्रतीक बन गया. इस प्रदर्शन की अगुवाई शाहीन बाग की दादियों ने की थी, जो करीब तीन महीने चला था. (फोटो: PTI)

9.

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग ने लाखों जानवरों और कई लोगों की जान ले ली. कई दिनों तक फायरफाइटर्स जंगलों में लगी इस भीषण आग को बुझाने का काम करते रहे.(फोटो: AP)

10.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार दो दिवसीय यात्रा के लिए फरवरी में भारत पहुंचे. उन्होंने गुजरात के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में लोगों को संबोधित भी किया.(फोटो: PTI)

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे की शुरुआत कहीं न कहीं Daguerreotype के आविष्कार से जुड़ा है. ये एक फोटोग्राफिक प्रक्रिया है, जिसका आविष्कार 1837 में फ्रेंचमैन लोइस डागेर्रे और जोसेफ नाइसफोर निएपे ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जनवरी, 1839 को फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज ने Daguerreotype की घोषणा की और इसके 10 दिन बाद फ्रेंच सरकार ने इसका पेटेंट खरीद लिया और दुनिया को ये फ्री गिफ्ट दिया.

पिछले कई सालों से 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जा रहा है. इस दिन दुनियाभर में लोग फोटोग्राफी के इतिहास, कला और संस्कृति को सेलिब्रेट करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Aug 2020,10:10 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT