Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रेस की आजादी के मामले में 180 देशों में से 142वें पायदान पर भारत

प्रेस की आजादी के मामले में 180 देशों में से 142वें पायदान पर भारत

नॉर्वे लगातार चौथे साल लिस्ट में सबसे ऊपर है और नार्थ कोरिया अंतिम स्थान पर है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
नॉर्वे लगातार चौथे साल लिस्ट में सबसे ऊपर है और नार्थ कोरिया अंतिम स्थान पर है.
i
नॉर्वे लगातार चौथे साल लिस्ट में सबसे ऊपर है और नार्थ कोरिया अंतिम स्थान पर है.
(फोटो:RSP)

advertisement

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 2 पायदान खिसक गया है. रैंकिंग में अपना देश 180 देशों में से 142वें पायदान पर है. नॉर्वे लगातार चौथे साल लिस्ट में सबसे ऊपर है और नॉर्थ कोरिया अंतिम स्थान पर है.

इस साल किन चीजों ने रिपोर्ट को प्रभावित किया

कश्मीर की स्थिति ने इस साल की रिपोर्ट को बहुत हद तक प्रभावित किया है. 5 अगस्त 2019 को जमू कश्मीर से आर्टिकिल 370 हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति तनावपूर्ण बानी हुई है.जम्मू और कश्मीर में अपनी कार्रवाई से पहले, सरकार ने राज्य में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की, इंटरनेट और फोन बंद कर दिए और मनमाने ढंग से हजारों कश्मीरियों को हिरासत में ले लिया, जिनमें राजनीतिक नेता, कार्यकर्ता, पत्रकार, वकील और बच्चों सहित संभावित प्रदर्शनकारी शामिल थे.

रैंकिंग में अपना देश 180 देशों में से 142वें पायदान पर है.(फोटो:स्क्रीनशॉट)
“सरकार ने ऐसे हालात खड़े किए कि,जर्नलिस्ट के लिए उस जगह को कवर करना असंभव सा हो गया.”
रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स

रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RSF) एक अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी, गैर-लाभकारी संगठन है, जो प्रेस की स्वतंत्रता की वकालत करता है. RSF सार्वजनिक हित में UN, UNESCO और EU जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन और मानव अधिकारों पर सलाहकार की भूमिका निभाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT