Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना महामारी में दोगुनी हुई दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की संपत्ति -रिपोर्ट

कोरोना महामारी में दोगुनी हुई दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की संपत्ति -रिपोर्ट

मार्च 2020 और नवंबर 2021 के बीच संयुक्त रूप से इनकी संपत्ति $700 बिलियन से बढ़कर $1.5 टिलियन हो गई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दोगुनी हुई दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की संपत्ति</p></div>
i

दोगुनी हुई दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की संपत्ति

Photo - Alter by Quint

advertisement

दुनिया भर के देशों की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस(Covid19) की महामारी की वजह से संकट में घिरी हुई हैं. करोड़ो लोगों की नौकरियां गई, कई सारे बिजनेस बंद हुए. महामारी से पूरी दुनिया में रोजाना 21,300 लोगों की मौत हुई. इसके बाद भी दुनिया के कुछ देश अर्थव्यवस्था से आज भी उभर रहे है .लेकिन इस सब के बीच ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिससे पता चलता है कि, कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति दोगुनी हो गई.

ऑक्सफैम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो सालों और कोरोना महामारी के दौरान दुनिया के सबसे 10 अमीर लोगों की संपत्ति 700 मिलियन डॉलर से 1.5 ट्रिलियन डालर तक पहुंच गई. यानी इन लोगों की आय हर दिन औसतन 1.3 बिलियन डॉलर की रफ्तार से बढ़ी. वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम में हुए एक वर्चुअल मिनी समिट में एक ब्रीफिंग में यह रिपोर्ट पब्लिश हुई थी.

ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के कारण दुनियाभर ने 160 मिलियन से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के ऊपर जीवन यापन करने को मजबूर हुए. गरीबी का असर सबसे ज्यादा गैर-श्वेत अल्पसंख्यक नस्ल के लोगों और महिलाओं पर पड़ा है

फोर्ब्स मैगजीन के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट

  • टेस्ला और स्पेस एक्स के चीफ इलॉन मस्क

  • अमेजन के जेफ बेजोस

  • गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन

  • फेसबुक के मार्क जकरबर्ग

  • माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स और स्टीव बामर

  • ओरेकल के पूर्व सीईओ लैरी एलिसन

  • यूएस के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट

  • फ्रेंच लग्जरी ग्रुप LVMH के बर्नार्ड अरनॉ

मार्च 2020 और नवंबर 2021 के बीच संयुक्त रूप से इनकी संपत्ति $700 बिलियन से बढ़कर $1.5 टिलियन हो गई. जहां मस्क ने 1,000% से अधिक की वृद्धि दर्ज की, वहीं गेट्स की दौलत में 30% बढ़ोतरी हुई. और बेजोस की संपत्ति 67% बढ़कर $203 बिलियन डॉलर, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति दोगुनी होकर $118 बिलियन डॉलर हो गई.

ऑक्सफैम ने कहा कि अगर दुनिया के 10 अमीर लोगों की कोविड महामारी के दौरान कमाए गए लाभ पर 99 फीसदी अप्रत्याशित टैक्स पूरी दुनिया को टीकाकरण करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए संसाधन प्रदान करने, सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और लिंग को संबोधित करने के लिए पर्याप्त भुगतान कर सकता है

हालांकि, रिपोर्ट के लेखकों में से एक मैक्स लॉसन ने बीबीसी को बताया: "यदि आप फरवरी 2020 के मध्य में अरबपतियों की संपत्ति लेते हैं, तो हम अनुमान लगाते हैं कि शीर्ष दस सबसे अमीर पुरुषों में वृद्धि 70% से अधिक है - जो अभी भी एक का प्रतिनिधित्व करेगी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि, और कुछ ऐसा जो हमने पहले कभी नहीं देखा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट से यह भी पता चलता है..

  • कोरोना महामारी ने विकसित देशों को सोशल खर्च में कटौती करने के लिए मजबूर कर रही है क्योंकि राष्ट्रीय ऋण बढ़ता है

  • लैंगिक समानता को वापस ला दिया गया है, 2019 की तुलना में अब 13 मिलियन कम महिलाएं काम पर हैं और 20 मिलियन से अधिक लड़कियों के स्कूल न लौटने का जोखिम है

  • ब्रिटेन के बांग्लादेशियों और अमेरिका की अश्वेत आबादी सहित कोविड से जातीय अल्पसंख्यक समूहों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT