Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड टूरिज्म डे: विदेशी टूर भूल जाइए, देश की इन जगहों पर घूम आइए

वर्ल्ड टूरिज्म डे: विदेशी टूर भूल जाइए, देश की इन जगहों पर घूम आइए

टूरिज्म डे पर इन जगहों पर घूमने का प्लान तो बनता है

प्रबुद्ध जैन
भारत
Updated:
मेघालय जाएंगे तो विदेश भूल जाएंगे
i
मेघालय जाएंगे तो विदेश भूल जाएंगे
(फोटो: Thrillophilia)

advertisement

आज है वर्ल्ड टूरिज्म डे या विश्व पर्यटक दिवस. यूएन ने 1980 में पहली बार इस दिन को टूरिज्म डे घोषित किया और तभी से हर साल 27 सितंबर को ये दिन मनाया जाता है. घुमक्कड़ी के शौकीनों के लिए यूं तो हर दिन नए प्लान बनाने का होता है. नई जगहों के बारे में जानने का होता है लेकिन आज हम आपको देश के उन राज्यों की वो तस्वीरें दिखा रहे हैं जिनके बारे में आप जानते तो हैं, लेकिन उन्हें नई नजर से नहीं देख पा रहे. राज्य पर्यटन विभागों और कुछ घुमक्कड़ों ने बड़े जतन से इन तस्वीरों को ऐसे वीडियो के जरिए पेश किया है कि आप उनकी खूबसूरती बस देखते रह जाते हैं. तो अगली बार घूमने का प्लान बनाएं, तो इन जगहों का ख्याल अपने जेहन में जरूर रखें.

कश्मीर-दुनिया की जन्नत

कश्मीर की खूबसूरती के बारे में कुछ कहने, सुनने, बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन ये भी सच है कि बीते कुछ सालों में हालात बिगड़े हैं और जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. बावजूद इसके हौसले डिगे नहीं हैं. कुछ ही दिन पहले विभाग ने एक वीडियो रिलीज किया है जो आपको एक बार फिर कश्मीर और कश्मीरियत की मोहब्बत में डुबो देगा.

मेघालय नहीं देखा तो क्या देखा!

नॉर्थ-ईस्ट देश का ऐसा हिस्सा है जहां टूरिज्म की अपार संभावनाएंं हैं. कम ही लोग यहां का रुख करते हैं. पर अब नॉर्थ-ईस्ट को लेकर भी लोग जागरुक हो रहे हैं. इस अनछुए स्वर्ग के कुछ वीडियो तो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए हैं. ऐसा ही एक वीडियो है- मेघालय का.

उत्तर प्रदेश ऐसा भी दिखता है!

मुमकिन है कि आपने आगरा में ताजमहल देखा हो लेकिन उत्तर प्रदेश का टूरिज्म ताज से शुरू होकर ताज पर ही तो खत्म नहीं हो जाता. यूपी टूरिज्म का ये वीडियो देखकर आपको बात समझ आ जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंजाब टूरिज्म का पंच

पंजाब का ख्याल आते ही याद आता है गोल्डन टेंपल और वाघा बॉर्डर. लेकिन कितना कुछ तो है पंजाब की ऐतिहासिक धरती पर. यहां धरोहर है, इतिहास है, खान-पान है, रंग हैं, मस्ती है.

महाराष्ट्र- बॉलीवुड भी, विरासत भी

महाराष्ट्र का मतलब सिर्फ मुंबई नहीं है. ये प्रदेश अपने भीतर समेटे हुए है एक समृद्ध विरासत जो संस्कृति से लेकर भाषा तक..हर जगह झलकती है.

यूं राजस्थान और मध्य प्रदेश ने भी टूरिज्म के विकास पर बीते कुछ सालों में खासा ध्यान दिया है. लेकिन, जिन राज्यों का जिक्र यहां किया गया है, वो तेजी से टूरिज्म को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं. देश की इस धरोहर को भी जानने और समझने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Sep 2017,12:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT