advertisement
यूनाइटेड नेशंस की तरफ से हर साल 22 मार्च का दिन दुनियाभर में विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौजूदा समय में दुनिया के कम से कम 200 शहर पानी की गंभीर किल्लत से जूझ रहे हैं. बेंगलुरु समेत 10 बड़े शहर तेजी से 'डे जीरो' की तरफ बढ़ रहे हैं.
'डे जीरो' वो स्थिति होती है, जब पानी की टोंटियों से पानी आना बंद हो जाता है. ऐसे में अगर हम अभी से इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं हुए, तो हालात बद से बदतर हो सकते हैं.
सेंटर फॉर साइंस एंड इन्वायरमेंट (सीएसई) की पत्रिका 'डाउन टू अर्थ' में शहरों में पानी की कमी को लेकर एक रिपोर्ट छापी गई है. इस रिपोर्ट में दुनिया भर के शहरों में पानी की किल्लत को लेकर चेतावनी जारी की गई है. ये चौंकाने वाली रिपोर्ट विश्व जल दिवस से एक दिन पहले सामने आई है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु की हालत दक्षिण अफ्रीकी शहर केप टाउन जैसी हो सकती है. केप टाउन की तरह ही बेंगलुरु में भी जलस्तर तेजी से घट रहा है. कुछ ही सालों या फिर कुछ ही महीनों में यहां पानी की भयंकर समस्या पैदा हो सकती है. यहां 'डे जीरो' को रोकने की कोशिश होगी, जिसके तहत शहर के सभी टोंटियों को बंद करके पानी बचाया जाएगा.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, 'गैरयोजनागत तरीके से बस रहे शहरों में ग्राउंड वॉटर को रीचार्ज किए जाने का काम नहीं हो रहा है. बेंगलुरु अपने हिस्से के महज आधे पानी को दोबारा इस्तेमाल में ला पाता है और बचा पानी नदियों या समुद्र में चला जाता है.' बेंगलुरु के अलावा पेइचिंग (चीन), मेक्सिको सिटी (मेक्सिको), सना (यमन), नैरोबी (केन्या), इस्तांबुल (टर्की), साउ पाउलो (ब्राजील), कराची (पाकिस्तान), काबुल (अफगानिस्तान) और ब्यूनस आइरस (आर्जेन्टीना) भी उन 10 शहरों में शामिल हैं, जो तेजी से 'डे जीरो' की तरफ बढ़ रहे हैं.
[क्विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्लास्टिक प्लेट और चम्मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)