Home News India Smriti Mandhana पर सबसे बड़ी बोली, WPL की सबसे महंगी 10 क्रिकेटरों में 7 भारतीय
Smriti Mandhana पर सबसे बड़ी बोली, WPL की सबसे महंगी 10 क्रिकेटरों में 7 भारतीय
WPL 2023 Most Expensive Players: पहली ही बोली से बना इतिहास, पांचों फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर्स पर दिखाया भरोसा
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
WPL 2023 Most Expensive Players:स्मृति मंधाना की चांदी,Top 10 लिस्ट में 7 भारतीय
(फोटो- Altered By Quint)
✕
advertisement
WPL 2023 Most Expensive Players: मुंबई के Jio वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में सोमवार, 13 फरवरी को विमेन प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हुई और पहली ही बोली से इतिहास बन गया. सबसे पहले नीलामी की शुरुआत भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) से हुई और कई रिकॉर्ड बने. स्मृति मंधाना पहले वीमेन प्रीमियर लीग की नीलामी के इतिहास में सबसे महंगी प्लेयर बन गयीं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ में खरीदा. दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने मंधाना से लगभग आधी कीमत पर 1.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया.
आइए इस फोटो स्टोरी में आपको WPL 2023 Most Expensive Players की टॉप 10 लिस्ट बताते हैं.
भारत की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना को RCB ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा है. इस तरह स्मृति मंधाना WPL ही नहीं दुनिया भर के फीमेल क्रिकेट लीग में सबसे महंगी खिलाड़ी बन गयीं हैं.
(फोटो- क्विंट)
ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.
(फोटो- क्विंट)
इंग्लैंड की ऑलराउंडर नताली साइवर-ब्रंट को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा. नताली का 20 ओवर फॉर्मेट शानदार प्रदर्शन रहा है और मुंबई स्थित फ्रेंचाइजी को उनसे एक बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है.
(फोटो- क्विंट)
दिल्ली यूपी और मुंबई के बीच बोली में तीनतरफा खींचतान के बाद टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा.
(फोटो- क्विंट)
रविवार को ICC महिला टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत में बड़ा योगदान देने वालीं जेमिमा रोड्रिग्स के लिए यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जमकर बोली गयी. बाद में मुंबई इंडियंस भी शामिल हुई लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा.
(फोटो- क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया की रन मशीन बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
(फोटो- क्विंट)
कप्तान के रूप में भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप दिलाने वालीं भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जमकर बोली लगी. आखिर में ुंगे दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
(फोटो- क्विंट)
भारत की मीडियम पेस की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार को मुंबई इंडियंस ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा. उनके लिए मुंबई और यूपी ने जमकर बोली लगाई, लेकिन आखिर में 23 वर्षीय पूजा वस्त्रकार अपनी भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना के साथ अब मुंबई की जर्सी में नजर आएंगी.
(फोटो- क्विंट)
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने में जेमिमा का शानदार साथ देने वालीं ऋचा घोष के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जमकर बोली लगी. आखिर में उन्हें बैंगलोर ने 1.9 करोड़ रूपये में खरीदा.
(फोटो- क्विंट)
स्मृति मंधाना के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर दूसरी खिलाड़ी थीं जिनपर बोली लगी. उनपर बोली लगाने वालों में दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु शामिल थे. आखिर में हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ में खरीदा.
(फोटो- क्विंट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)