Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेसलर सुशील कुमार गिरफ्तार, हत्या के मामले में हैं आरोपी

रेसलर सुशील कुमार गिरफ्तार, हत्या के मामले में हैं आरोपी

सुशील कुमार छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प में आरोपी हैं, जिसमें एक 23 साल के पहलवान की हत्या कर दी गई थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सुशील कुमार गिरफ्तार</p></div>
i

सुशील कुमार गिरफ्तार

null

advertisement

रेसलर सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी नीरज ठाकुर ने सुशील कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सुशील कुमार की गिरफ्तारी मुंडका क्षेत्र से हुई है.

बता दें सुशील कुमार की गिरफ्तारी के लिए पंजाब में भी दिल्ली पुलिस की टीमें मौजूद थीं. बल्कि शनिवार रात को कई मीडिया रिपोर्ट्स में सुशील की गिरफ्तारी की खबरें आई थीं, हालांकि सुबह पुलिस ने साफ कर दिया था कि तब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

दिल्ली के छात्रसाल स्टेडियम में 4 मई को पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट की बात सामने आई थी, जिसमें एक 23 साल के पहलवान सागर की मौत हो गई थी. इसी मामले में सुशील कुमार अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाए गए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था.

बता दें एक पीसीआर कॉल के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी, एफआईआर में लिखा था, “प्रारंभिक जांच में, यह सामने आया है कि ... सुशील पहलवान (कुमार) और उनके सहयोगियों ने इस अपराध को अंजाम दिया ...”.

प्राथमिकी में कहा गया है कि चार घंटे तक चली इस घटना में दो और लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों ने पुलिस को बताया कि उन पर "शारीरिक हमला" किया गया था.

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त डीसीपी गुरिकबल सिंह सिद्धू के मुताबिक, “मृतक की पहचान सागर कुमार, दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के बेटे के रूप में की गई थी, और घायलों की पहचान सोनू महल (35) और अमित कुमार (27) के रूप में हुई है. हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और एक प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार किया है, और मौके से एक डबल बैरल बंदूक जब्त की है.”

2008 में, सुशील ओलंपिक में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे. इससे पहले 1952 में खाशाबा जाधव के नाम ये रिकॉर्ड था. सुशील ने चार साल बाद लंदन गेम्स में रजत पदक जीता था.सुशील व्यक्तिगत खेल में बैक-टू-बैक ओलंपिक पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय एथलीट हैं. उनके नाम एक विश्व चैंपियनशिप खिताब भी है.

पढ़ें ये भी: कोरोना पर PM मोदी का रोना: लाइक से ज्यादा डिसलाइक और निगेटिव कमेंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2021,09:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT