Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशील कुमार केस: मीडिया के खिलाफ सुनवाई से दिल्ली HC का इनकार

सुशील कुमार केस: मीडिया के खिलाफ सुनवाई से दिल्ली HC का इनकार

भारतीय पहलवान सुशील कुमार हत्या के आरोप में है गिरफ्तार

आईएएनएस
भारत
Published:
भारतीय पहलवान सुशील कुमार हत्या के आरोप में है गिरफ्तार
i
भारतीय पहलवान सुशील कुमार हत्या के आरोप में है गिरफ्तार
(फोटो: Twitter)

advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक 23 वर्षीय पहलवान की हत्या के मामले में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के मुकदमे को सनसनीखेज बनाने से मीडिया को रोकने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया. मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि सुशील कुमार एक 'सतर्क व्यक्ति' है और अदालत उनकी ओर से दायर एक जनहित याचिका पर विचार नहीं कर सकती है.

हाईकोर्ट ने कहा- सुनवाई का कोई कारण नहीं दिखता

एक कानून के छात्र द्वारा दायर याचिका का निपटारा करते हुए, पीठ ने कहा, "उस आदमी को आने दो .. हमें एक सतर्क व्यक्ति की ओर से मुकदमेबाजी पर विचार करने का कोई कारण नहीं दिखता है."

याचिका में दावा किया गया है कि छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के संबंध में मीडिया द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्टिग करने से कुमार का करियर और प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, जिसमें एक पहलवान की मौत हो गई थी.

याचिका के अनुसार, अदालत में मुकदमे से पहले मीडिया में संदिग्ध का अत्यधिक प्रचार, या तो निष्पक्ष सुनवाई को कम करता है या संदिग्ध व्यक्ति को निश्चित रूप से अपराध करने वाले के रूप में चिह्न्ति करता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

याचिका में क्या की गई थी मांग?

याचिका में कहा गया है कि यह 'न्याय के कार्यान्वयन' को लेकर अनुचित हस्तक्षेप है, और अदालत की अवमानना के लिए मीडिया के खिलाफ कार्यवाई की मांग की.

23 मई को दिल्ली की एक अदालत ने ओलंपिक पदक विजेता को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था.

पुलिस के मुताबिक, कुमार और उसके साथियों ने चार मई की रात स्टेडियम में साथी पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू और अमित कुमार के साथ कथित तौर पर मारपीट की. बाद में धनखड़ ने दम तोड़ दिया.

दिल्ली पुलिस ने धारा 302 (हत्या), 308 (गैर इरादतन हत्या), 365 (अपहरण), 325 (गंभीर चोट पहुंचाना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इसके साथ ही इनके खिलाफ अन्य धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं को भी शामिल किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT