Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा चुनावः योगेश्वर दत्त और हॉकी खिलाड़ी संदीप BJP में शामिल

हरियाणा चुनावः योगेश्वर दत्त और हॉकी खिलाड़ी संदीप BJP में शामिल

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सुशील कुमार और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह
i
ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सुशील कुमार और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह
(फोटोः PTI)

advertisement

भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 2012 के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह शनिवार 26 सितंबर को बीजेपी में शामिल हो गए.

हरियाणा के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल कराया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसकी मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

योगेश्वर दत्त भारत के शीर्ष पहलवानों में से एक रह चुके हैं. योगेश्वर ने 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. कुश्ती में ओलंपिक मेडल जीतने वाले वो सिर्फ तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने थे.

इसके साथ ही योगेश्वर ने 2010 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड भी अपने नाम किया था, जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी वो ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं. योगेश्वर की इन उपलब्धियों के लिए उन्हें सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था.

वहीं अपने समय में भारतीय हॉकी टीम के सबसे बेहतरीन डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर में से एक संदीप सिंह ने भी बीजेपी में ज्वाइन कर ली. पूर्व कप्तान संदीप ने भारतीय हॉकी टीम के साथ 2009 की सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती थी, जबकि 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे.

संदीप को उनके प्रदर्शन के लिए भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.

भारतीय खेलों में हरियाणा के युवा एथलीटों का बड़ा योगदान है. कुश्ती, बॉक्सिंग, हॉकी जैसे खेलों में एक बड़ा तबका हरियाणा से आए एथलीटों का है.

ऐसे में हरियाणा के युवाओं में इन खिलाड़ियों की लोकप्रियता आने वाले चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2019,04:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT