advertisement
भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. 2012 के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह शनिवार 26 सितंबर को बीजेपी में शामिल हो गए.
हरियाणा के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल कराया.
हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं. इसकी मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.
इसके साथ ही योगेश्वर ने 2010 और 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड भी अपने नाम किया था, जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी वो ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुके हैं. योगेश्वर की इन उपलब्धियों के लिए उन्हें सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
संदीप को उनके प्रदर्शन के लिए भारत सरकार की तरफ से अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
भारतीय खेलों में हरियाणा के युवा एथलीटों का बड़ा योगदान है. कुश्ती, बॉक्सिंग, हॉकी जैसे खेलों में एक बड़ा तबका हरियाणा से आए एथलीटों का है.
ऐसे में हरियाणा के युवाओं में इन खिलाड़ियों की लोकप्रियता आने वाले चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)