Home News India हाथ में तिरंगा,रोड पर घसीटती पुलिस..नई संसद की ओर निकले पहलवान हिरासत में |Pics
हाथ में तिरंगा,रोड पर घसीटती पुलिस..नई संसद की ओर निकले पहलवान हिरासत में |Pics
Wrestler Protest: पुलिस ने संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को घसीटते हुए पुलिस बसों में बैठाया.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
हाथ में तिरंगा रोड़ पर घसीटती पुलिस..नई संसद की ओर निकले पहलवान हिरासत में |Pics
(फोटो- ट्विटर)
✕
advertisement
Wrestlers March to Parliament: नए संसद भवन (New Parliament) की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) सहित सभी पहलवान हिरासत में लिए जा चुके हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के प्रोटेस्ट साइट पर से सारे टेंट भी हटा दिए हैं.
जंतर-मंतर से नए संसद भवन मार्च कर रहे थे पहलवान.
(फोटो- ट्विटर)
इस तस्वीर में संगीता फोगाट और विनेश फोगाट एक-दूसरे से लिपटकर रोड पर गिरी आ रही हैं जबकि पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है. दरअसल, पहलवान अपने विरोध मार्च को नए संसद भवन तक ले जाने वाले थे.
(फोटो- ट्विटर)
बजरंग पूनिया को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
(फोटो- ट्विटर)
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत पहलवानों के समर्थकों को संबोधित करते हुए.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को घसीटते हुए पुलिस बसों में बैठाया
(फोटो- ट्विटर)
बजरंग पुनिया ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या कोई सरकार अपने देश के चैम्पियंस के साथ ऐसे बर्ताव करवाती है? हमने क्या गुनाह किया है?
(फोटो- ट्विटर)
पहलवानों को बसों में भरकर अलग-अलग अज्ञात स्थानों पर ले जाने के तुरंत बाद, पुलिस अधिकारियों ने जंतर-मंतर से पहलवानों की चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और टेंट को हटाकर विरोध स्थल को क्लियर करना शुरू कर दिया. ऐसा लगता है कि पुलिस पहलवानों को प्रदर्शन स्थल पर वापस नहीं जाने देगी, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
(फोटोःपीटीआई)
पुलिस अधिकारियों ने पहलवानों से कहा कि वे देश विरोधी कुछ भी न करें. इससे पहले, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश की. हालांकि, भारी संख्या में तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
(फोटोःपीटीआई)
नई संसद के उद्घाटन वाले दिन यानी कि रविवार, 28 मई को पहलवानों द्वारा बुलाए गए 'महिला सम्मान महापंचायत' को रोकने के लिए दिल्ली बॉर्डर और लुटियंस दिल्ली में कई लेयर्स के बैरिकेड्स लगाए हैं.