Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग..फिर धरने पर देश के पहलवान-तस्वीरें

आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग..फिर धरने पर देश के पहलवान-तस्वीरें

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया अन्य पहलवानों के साथ 3 महीने बाद फिर धरने पर बैठे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग.. फिर धरने पर बैठे पहलवान- तस्वीरें</p></div>
i

आंख में आंसू, चेहरे पर गुस्सा, न्याय की मांग.. फिर धरने पर बैठे पहलवान- तस्वीरें

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत के ओलंपिक और कॉमनवेल्थ में पदक जीतने वाले देश के बड़े पहलवान (Wrestlers Protest) एक बार फिर धरने प्रदर्शन पर हैं. 3 महीने पहले पहलवानों ने अपने ही कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे और कुश्ती संघ की कार्यशैली में अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. लेकिन अब पहलवानों का आरोप है कि इसकी जांच ठीक से नहीं हो रही है.

साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया 23 अप्रैल को दोबारा जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे जहां उन्होंने कहा कि 21 तारीख को सात लड़कियों ने सीपी थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया. पहलवान न्याय की मांग कर रहे हैं और उनका कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलता वे घर नहीं लौटेंगे.

पहलवान रात में जंतर मंतर पर ही धरने पर रुकने की तैयारी में हैं.  

PTI

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया ने जांच कमेटी पर ठीक से जांच न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हमें जांच रिपोर्ट के बारे में कुछ बताए बिना ही रिपोर्ट जमा कर दी गई.

(फोटो: PTI)

पहलवानों ने आरोप लगाया कि सात लड़कियों ने सीपी थाने में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की, लेकिन 48 घंटे बाद भी पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया.

(फोटो: PTI)

पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण सिंह ने अभी तक न इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया है. उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई.

(फोटो: PTI)

पहलवान साक्षी मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं.

(फोटो: PTI)

पहलवान साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. पहलवानों ने इससे पहले जनवरी में भी विरोध प्रदर्शन किया था.

(फोटो: PTI)

अपनी बात रखते हुए भावुक हुईं विनेश फोगाट

(फोटो: PTI)

बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता वे धरने पर बैठे रहेंगे.

(फोटो: PTI)

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना

(फोटो: Accessed by Quint Hindi)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 23 Apr 2023,10:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT