advertisement
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेताओं ने कहा कि WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा के लिए खाप महापंचायत 1 जून को सोरम गांव में हुई है. बीकेयू नेता नरेश टिकैत ने 1 जून को 'महापंचायत' बुलाई थी. इससे पहले नरेश टिकैत (Naresh Tikait) और अन्य किसान नेता इन शीर्ष पहलवानों को अपने पदक गंगा नदी में फेंकने से रोकने में कामयाब रहे थे. जब वह भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के खिलाफ पुलिस की निष्क्रियता का विरोध करने के लिए मेडल गंगा नदी में बहाने वाले थे.
पहलवानों के विरोध में भविष्य की कार्रवाई पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि, "यह बैठक (महापंचायत) चर्चा के लिए बुलाई गई थी, और कल कुरुक्षेत्र में निर्णय की घोषणा की जाएगी."
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप में डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में पंजाब, हरियाणा में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया.
मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट अपने पदकों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए समर्थकों के साथ हरिद्वार के हर की पौड़ी गईं थीं. हालांकि, खाप और किसान नेताओं द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए पांच दिन का समय मांगे जाने के बाद वे मान गए.
अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से बार-बार इनकार करने वाले बृजभूषण सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह खुद को फांसी लगा लेंगे.
खाप महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि, "महापंचायत का फैसला सुरक्षित रखा गया है, लेकिन एक यह फैसला यह हुआ है कि राष्ट्रपति- सरकार से मुलाकात करेंगे, जो भी फैसले होंगे कल कुरुक्षेत्र में होंगे, लेकिन यह लड़े लड़ी जाएगी, खाप पंचायत यह लड़कियां हारेंगे नहीं। यह अन्याय इन लड़कियों के साथ नहीं होगा.
तो वहीं इस खाप महापंचायत से पहले WFI के पूर्व चेयरमैन बृजभूषण सिंह का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि, "पहले इनकी कुछ डिमांड थी बाद में इनकी कुछ डिमांड हुई हम इतना बता सकते है कि लगातार यह अपनी शर्तों और अपन भाषा को बदलने का काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आज गांधी प्रतिमा तक कैंडललाइट मार्च निकालेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)