Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम, कहा-"बृजभूषण को गिरफ्तार करो नहीं तो 9 जून.."

राकेश टिकैत का सरकार को अल्टीमेटम, कहा-"बृजभूषण को गिरफ्तार करो नहीं तो 9 जून.."

पहलवानों के परिवार को धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है." - राकेश टिकैत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बृजभूषण अरेस्ट नहीं हुआ तो 9 जून को जंतर-मंतर पर जाएंगे, पंचायत करेंगे- टिकैत</p></div>
i

बृजभूषण अरेस्ट नहीं हुआ तो 9 जून को जंतर-मंतर पर जाएंगे, पंचायत करेंगे- टिकैत

(altered by quint)

advertisement

पहलवानों के प्रदर्शन (Wrestler's Protest) को लेकर 01 जून को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज्जफरनगर में महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस महापंचायत में जो फैसला लिए गया था उसकी घोषणा 02 जून को कुरुक्षेत्र से होनी थी. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने घोषण की है कि वह सरकार को सात से दस दिनों का वक्त दे रहें हैं अगर इस बीच बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 09 जून से जंतर-मंतर पर आंदोलन होगा.

पहलवानों के मुद्दे से संबंधित आंदोलन में उठाए जाने वाले अगले कदमों पर विचार-विमर्श करने के लिए हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक "खाप महापंचायत" आयोजित करने के बाद, किसान नेता राकेश टिकैत ने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सात से 10 दिन का समय दिया जाना चाहिए.

हमने निर्णय लिया है कि सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए और उन्हें (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा हम पहलवानों के साथ 9 जून को दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे.
राकेश टिकैत, किसान नेता

इसके साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि, "उनके (पहलवानों) परिवारों को धमकियां मिल रही हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है."

यह बैठक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में कई घंटों तक चली किसान संगठनों की 'खाप महापंचायत' के बाद हुई है. इसके सिवा पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पंजाब और हरियाणा में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT