Home News India दिल्ली पुलिस से झड़प,2 पहलवानों का सिर फटा: जंतर-मंतर पर रात में क्या हुआ?|Photos
दिल्ली पुलिस से झड़प,2 पहलवानों का सिर फटा: जंतर-मंतर पर रात में क्या हुआ?|Photos
Wrestlers Protest: धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच देर रात झड़प, तस्वीरों में देखिए क्या कुछ हुआ?
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
wrestlers protest violence at jantar mantar Photos
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (Wrestlers Protest) कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया है कि बुधवार देर रात शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. पहलवानों का दावा है कि पुलिस ने उन पर तब हमला किया जब वे फोल्डिंग बेड को धरना स्थल पर लाना चाहते थे. पुलिस के साथ झड़प में दो पहलवान घायल हो गए. तस्वीरों में देखिए पूरा बवाल.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने आरोप लगाया है कि बुधवार देर रात शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की.
(फोटो- पीटीआई)
पहलवानों का दावा है कि पुलिस ने उन पर तब हमला किया जब वे फोल्डिंग बेड को धरना स्थल पर लाना चाहते थे.
(फोटो- पीटीआई)
पुलिस के साथ झड़प में दो पहलवान घायल हो गए.
(फोटो- पीटीआई)
विनेश फोगाट ने दावा किया कि शराब के नशे में पुलिस अधिकारियों ने हाथापाई के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने कहा "पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की की. महिला पुलिसकर्मी कहां थीं? यदि आप हमें मारना चाहते हैं, तो हमें मार दें. क्या हमने यह दिन देखने के लिए देश के लिए मेडल जीते? हमने अपना खाना भी नहीं खाया है. क्या हर पुरुष को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? इन पुलिसकर्मियों के पास बंदूकें हैं, ये हमें मार सकते हैं."
(फोटो- पीटीआई)
मीडिया से बात करतीं संगीता फोगाट
(फोटो- पीटीआई)
बजरंग पुनिया ने जंतर-मंतर पहुंचकर पहलवानों की मदद करने का आग्रह करते हुए किसानों से समर्थन मांगा है. हालांकि, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में बजरंग पुनिया ने सभी से पुलिस अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार नहीं करने का आग्रह किया.
(फोटो- पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जंतर-मंतर पर देर रात पूरा बवाल शुरू कैसे हुआ? दरअसल बुधवार को दिन भर हुई बारिश के बाद आप विधायक सोमनाथ भारती पहलवानों के लिए फोल्ड होने वाला खाट लेकर जंतर-मंतर पहुंचे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि सोमनाथ भारती ने इसकी अनुमति नहीं ली थी. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें पहलवान भी शामिल हो गए. भारती को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था.
(फोटो- AAP)
जंतर-मंतर पहुंचीं दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख, स्वाति मालीवाल को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. DCW द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में, मालीवाल को अधिकारियों द्वारा एक पुलिस कार में ले जाते हुए देखा जा सकता है.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
सोमनाथ भारती और स्वाति मालीवाल के अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के नेता, दीपेंद्र हुड्डा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
(फोटो- स्क्रीनशॉर्ट)
कई महिला पत्रकारों ने भी दिल्ली पुलिस पर दुर्व्यवहार करने, कैमरा-माइक छीनने और विरोध स्थल पर नहीं जाने देने का आरोप लगाया है.
(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)
विरोधरत पहलवानों के साथ दिल्ली महिला आयोग (DCW) कीं प्रमुख, स्वाति मालीवाल
(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)
प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प के बाद नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट हिंदी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)