advertisement
भ्रष्टाचार और आय से अधिक धन जुटाने के मामले में जेल में कैद यादव सिंह को लेकर सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चार्जशीट में यादव सिंह के उन शाही शौकों का खुलासा हुआ है, जिन पर उसने करोड़ों रुपये खर्च किए थे.
यादव सिंह साल 2004 से 2014 तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर पद पर तैनात था. इस दौरान यादव सिंह ने नोएडा स्टेडियम में अपनी बेटी की शाही शादी की, जिसमें दावत पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए. इसके अलावा सिंह और उसके परिवार ने लाइफस्टाइल और विदेश यात्राओं पर भी करोड़ों रुपये खर्च किए.
पिछले महीने गाजियाबाद कोर्ट में पेश की गई सीबीआई की चार्जशीट में इसी तरह के कई और भी बड़े खुलासे हुए हैं. सीबीआई की ओर से दाखिल की गई यह सीबीआई की तीसरी चार्जशीट है.
आय से अधिक संपत्ति जमा करने और भ्रष्टाचार के मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब यादव सिंह के सीए रहे मोहन लाल राठी ने पिछले महीने गाजियाबाद कोर्ट में सीबीआई गवाह बनने के लिए एप्लिकेशन दाखिल की थी. राठी के सीबीआई गवाह बनने के बाद अब यादव सिंह की संपत्तियों से जुड़े नए खुलासे भी हो सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)