advertisement
यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के नजदीक, देर रात हुये एक हादसे में दो महिला डॉक्टरों समेत एम्स के तीन डॉक्टरों की मौत हो गयी. हादसे में एम्स के ही चार दूसरे डॉक्टर घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सात डॉक्टर एक एसयूवी में सवार होकर दिल्ली से आगरा जा रहे थे. रास्ते में उनकी गाड़ी देर रात करीब ढाई बजे एक कैंटर से टकरा गया.
पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन डॉक्टरों की घटनास्थल पर ही मौत गयी जबकि चार अन्य को यहां के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी कैंटर से टकराई और उसमें घुस गई. ट्रॉमा सेंटर ले जाने से पहले चारों घायल डॉक्टरों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
मृतकों की पहचान महिला डॉक्टर यशप्रीत, डॉक्टर हेमबाला औरडॉक्टर हर्षद के रूप में की गयी है. शुक्ला के मुताबिक, डॉक्टर जितेन्द्र, डॉक्टर महेश, डॉक्टर अभिनव और महिला डॉक्टर कैथरीन को एम्स ले जाया गया. एसपी ने बताया कि100 नंबर के जरिए पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल मदद मुहैया कराई गई. पुलिस अधिकारी के मुताबिकि कैंटर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया.
(इनपुट- भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)