advertisement
उत्तर प्रदेश में आगरा के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है. इटावा से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस के झरना नाले में गिरने से ये हादसा हुआ है. इस हादसे से जुड़ी पल पल की जानकारी आप इस ब्लॉग में पा सकते हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बस हादसा
बस में 50 लोग थे सवार
29 लोगों की मौत, 10 घायल
इटावा से दिल्ली जा रही थी बस
आगरा बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा है कि जो घायल हैं वो जल्दी ठीक हो जाएं. पीएम ने कहा राज्य और केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और परिवहन राज्य मंत्री देव सिंह से अनुरोध किया है कि वे आगरा में बस दुर्घटना स्थल पर जाएं साथ ही अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर उनकी चिकित्सा देखरेख का जायजा लें.
इस हादसे के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान किया है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
बचाव कर्मियों ने सभी शवों को बाहर निकाल लिया है, साथ ही घायलो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है. ये डबल डेकर बस अवध डिपो की थी जो इटावा से दिल्ली जा रही थी. तब ही बस यमुना एक्स्प्रेसवे पर बने पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरे झरना नाले में जा गिरी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए प्रशासन को निर्देश दिया है कि वो घायलों की हर संभव मदद करें. आदित्यनाथ ने आगरा के DM और SSP को घायलों को सही इलाज मुहैया कराने के लिए भी कहा है.
उत्तर प्रदेश में आगरा के नजदीक एक बड़े हादसे की खबर है. यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नाले में जा गिरी, जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे.
मरने वालों की तादाद और बढ़ने की आशंका है. ये बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी. फिलहाल राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)