यशवंत सिन्हा ने BJP छोड़ी, कहा- सारे रिश्ते हुए खत्म

पिछले कुछ दिनों से यशवंत सिन्हा बीजेपी और पीएम मोदी से नाराज चल रहे थे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 पूर्वे केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा
i
पूर्वे केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा
(फोटो: ANI)

advertisement

बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्वे केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ने का एेलान कर दिया है. उन्होंने पटना में विपक्षी पार्टियों के एक कार्यक्रम में कहा, “आज मैं किसी भी तरह के पार्टी पॉलिटिक्स से संन्यास लेता हूं. आज मैं बीजेपी से अपने रिश्ते खत्म करता हूं.”

यशवंत सिन्हा ने एनडीए के खिलाफ पटना के एसकेएम मेमोरियल हॉल में आयोजित राष्ट्रमंच कार्यक्रम के दौरान कहा,

आज लोकतंत्र खतरे में है. मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन आज भी दिल देश के लिए धड़कता है. आज जो हो रहा है, अगर हम उसके खिलाफ नहीं खड़े होते हैं तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यशवंत सिन्हा बीजेपी और पीएम मोदी से नाराज चल रहे थे. यहां तक कि पिछले दिनों नोटबंदी के फैसले और जीएसटी लागू करने के तरीके को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला था.

बता दें कि यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा अब भी मोदी सरकार में मंत्री हैं.

यशवंत सिन्हा 1998 में पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए थे. सिन्हा झारखंड के हजारीबाग से सांसद रह चुके हैं. वो तीन बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वो वित्त मंत्री भी रहे. यही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 1990 से 1991 तक चली सरकार में भी वह वित्त मंत्री थे.

कौन कौन इस कार्यक्रम में रहा मौजूद?

इस कार्यक्रम में बीजेपी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आशुतोष भी शामिल थे. कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी और राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी जयंत सिंह भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें- यशवंत सिन्हा की BJP सांसदों से अपील,‘आवाज उठाओ और लोकतंत्र बचा लो’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2018,01:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT