Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019याहू की लिस्‍ट में टॉप पर ‘गाय’, पीछे छूट गए मोदी, सलमान

याहू की लिस्‍ट में टॉप पर ‘गाय’, पीछे छूट गए मोदी, सलमान

याहू की 2015 में भारत के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व की लिस्‍ट में हैरान कर देने वाला उलटफेर हुआ है

द क्विंट
भारत
Updated:
चौक-चौराहों से लेकर चुनाव की रैलियों तक में गाय चर्चा के केंद्र में रही (फोटो: iStock)
i
चौक-चौराहों से लेकर चुनाव की रैलियों तक में गाय चर्चा के केंद्र में रही (फोटो: iStock)
null

advertisement

इस साल चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों में तो गाय पूरी तरह से छाई रही ही, अब इसने सुर्खियां बटोरने के मामले में तमाम सियासतदानों और सुंदरियों को भी पीछे छोड़ दिया है.

इंटरनेट सर्च इंजन याहू की 2015 में भारत के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व की लिस्‍ट में ‘गाय’ ने सभी को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया. याहू ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा,

‘गाय’ ने कई नामी-गिरमी हस्तियों को पछाड़ते हुए साल के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व का तमगा हासिल किया.
इंटरनेट सर्च इंजन याहू

याहू ने 2015 में सर्वाधिक चर्चित रहे मुद्दों, घटनाओं और आयोजनों की सालाना समीक्षा के तहत यह सूची जारी की है. याहू ने कहा,

इसकी शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से होती है, जिस पर इंटरनेट पर जमकर विवाद छिड़ा रहा.
इंटरनेट सर्च इंजन याहू

हीरो में सलमान खान सबसे ऊपर

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि दादरी हत्याकांड, अवॉर्ड वापसी और बेहद चर्चित रहा असहिष्णुता का मुद्दा ऐसे कारण रहे, जिसके चलते गाय इस सूची में टॉप पर पहुंच गई.

पिछले 4 वर्षों से लगातार सर्वाधिक सर्च की गई हस्तियों में सनी लियोनी टॉप पर रहीं, जबकि कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियां क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर रहीं. पुरुषों में सलमान खान सर्वाधिक सर्च किए गए.

राजनेताओं में सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए मोदी

राजनीतिक बहसों में जहां बिहार और दिल्ली के विधानसभा चुनाव सर्वाधिक छाए रहे, लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वाधिक सर्च किए गए राजनेता रहे. खबरों की कैटेगीरी में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को सर्वाधिक सर्च किया गया. इसी साल दिवंगत हुए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम दूसरे और आईसीसी वर्ल्‍डकप-2015 तीसरे स्थान पर रहा.

हमेशा की तरह भारत में सर्वाधिक सर्च किए गए खिलाड़ियों की सूची में क्रिकेटर ही सबसे ऊपर रहे. इस साल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से हटा दिए गए महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर रहे, जबकि टेनिस में टॉप वर्ल्‍ड रैंकिंग हासिल करने वाली सानिया मिर्जा दूसरे स्थान पर रहीं. फिल्मों की बात की जाए, तो मूल रूप से तेलुगू में बनी और कई भाषाओं में डब हुई फिल्म ‘बाहुबली’ को सर्वाधिक सर्च किया गया.

याहू ने इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ सेल्फी, सर्वश्रेष्ठ नई मोटरसाइकिल जैसी अन्य कई श्रेणियों में भी सूची जारी की है.

-इनपुट IANS से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2015,09:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT