advertisement
कई साल से घाटे में चलने बाद आखिरकार अब एयर इंडिया को मुनाफा देखने को मिला है.
केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया की वित्तीय स्थिति खराब है, लेकिन बरसों बाद इसे लाभ हुआ है, जिस पर गर्व किया जाना चाहिए.
नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने राज्यसभा में कहा,
राज्यसभा में कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने पूछा कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय के बाद अब एयर इंडिया की हालत कैसी है? इस पर राजू ने कहा कि इसकी वित्तीय स्थिति खराब है, लेकिन पूरा प्रयास किया जा रहा है कि यह सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी चलती रहे.
सत्यनारायण जटिया के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि कर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए पिछले एक साल में एयर इंडिया में 265 पायलट और कुल 902 केबिन कर्मी भर्ती किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)