Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019येदियुरप्पा डायरी केस: आरोप,सफाई से लेकर बयानबाजी तक क्या-क्या हुआ

येदियुरप्पा डायरी केस: आरोप,सफाई से लेकर बयानबाजी तक क्या-क्या हुआ

. अबतक इस मामले में क्या-क्या हुआ है, यहां जानिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
i
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
(फोटो: PTI)

advertisement

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर बड़ा आरोप लगा है. कारवां मैगजीन की एक सनसनीखेज रिपोर्ट के हवाले से कांग्रेस का आरोप है कि येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये दिए थे. कांग्रेस के इन आरोपों पर सफाई देते हुए येदियुरप्पा ने इसे फर्जी बताया है. अबतक इस मामले में क्या-क्या हुआ है, यहां जानिए.

येदियुरप्पा डायरी केस: आरोप,सफाई, बयानबाजी

सिद्धारमैया ने क्या कहा?

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बयान पर कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि क्या आपने कभी ऐसे आदमी को देखा है जो ऐसे ही अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लेता है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीडीटी: जांच के दौरान मिले थे कुछ कागजों के फोटोकॉपी

2 अगस्त 2017 को डीके शिवकुमार और ग्रुप के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान CBDT की टीम को कुछ कागजात मिले थे. वे कर्नाटक विधानसभा की फोटोकॉपी थी. उसमें से मिले कुछ पन्ने , 2009 के किसी विधायक की डायरी के थे जिसमें कुछ व्यक्तिगत नामों के साथ कुछ संख्याओं की एंट्री दर्ज थी. लेकिन इन दस्तावेजों के ओरिजिनल कॉपी कभी भी नहीं दिए गए थे.

अमित शाह ने जालसाजी का लगाया आरोप

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सुरजेवाला के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अब जालसाजी पर उतर आयी है.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका चुनावी अभियान धराशायी हो चूका है,अब जालसाजी भी उन्हें बचा नहीं सकती है.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस मंत्री के दिए हुए कुछ कागज के टुकड़े उतने ही विश्वसनीय हैं जितना राहुल गांधी की लीडरशिप स्किल.

सुरजेवाला ने अपनी पीसी में क्या कहा?

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को 1,800 करोड़ रुपये दिए थे
  • मई 2008 से 2011 के बीच बीजेपी के शीर्ष नेताओं को रकम दी गई
  • 2690 करोड़ रुपये वसूले गए
  • 1800 करोड़ रुपये बीजेपी लीडरशिप को पहुंचाए गए
  • अरुण जेटली, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी तक पैसा पहुंचाया गया
  • डायरी में ये तक लिखा है कि 250 करोड़ रुपये जजों को भी दिए गए
  • इस कथित डायरी में येदियुरप्पा के दस्तखत हैं

येदियुरप्पा ने सफाई में क्या-क्या कहा?

  • कांग्रेस ने मीडिया में राजनीतिक लाभ के लिए इस स्टोरी को प्लांट किया है
  • कांग्रेस के नेता अप्रासंगिक और झूठे हैं
  • कांग्रेस के नेता वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं.
  • मोदी जी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस के नेता फ्रस्टेट हो गए हैं
  • सम्बंधित नेताओं के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे
  • लड़ाई शुरू होने से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Mar 2019,05:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT