Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 यस बैंक संकट: राणा कपूर को 11 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा गया

यस बैंक संकट: राणा कपूर को 11 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा गया

संकट ग्रस्त है यस बैंक, आरबीआई ने पैसे निकालने की सीमा 50,000 रुपये कर रखी है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राणा कपूर को गिरफ्तार किया गया
i
राणा कपूर को गिरफ्तार किया गया
(फोटोः @YES Bank)

advertisement

यस बैंक के प्रोमोटर राणा कपूर को 11 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें रविवार तड़के तीन बजे गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले उनसे करीब 30 घंटे पूछताछ हुई थी.

कपूर पर देवन हाउसिंग फायनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DHFL) से संबधित मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

बता दें शनिवार को ईडी ने राणा कपूर के मुंबई में वरली स्थित समुद्र महल रेसिडेंस की तलाशी ली थी. ईडी जांच कर रही है कि क्या डमी कंपनी डोइट अर्बन वेंचर को डीएचएफएल ने 600 करोड़ रुपये दिये हैं या नहीं. बता दें डीएचएफएल को यस बैंक ने 4,450 करोड़ रुपये का लोन दिया था. डोइट वेंचर डमी कंपनी का मालिकाना हक राणा कपूर और उनकी दो बेटियों के पास है.

ईडी अधिकारियों की मानें तो यस बैंक ने डीएचएफएल को 3,750 करोड़ रुपये का लोन दिया था. वहीं डीएचएफएल के स्वामित्व वाली एक दूसरी कंपनी RKW डिवेल्पर को 750 करोड़ रुपये का लोन दिया गया था. जब डीएचएफएल ने पेमेंट करने में डिफॉल्ट किया, तब भी यस बैंक ने उनकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

ईडी अधिकारियों को शक है कि डीएचएफएल ने 79 डमी कंपनियों के जरिए जो कथित 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग की है, डोइट अर्बन वेंचर उनमें से एक है. आरोप है कि यस बैंक द्वारा लोन के तौर पर दिया गया 4,450 करोड़ रुपये का अमाउंट भी उसी पैसे का एक हिस्सा है.

एसबीआई ने बैंक के पुनर्गठन पर काम शुरू किया

इस बीच स्टेट बैंक ने YES बैंक की री-स्ट्रक्चरिंग को लेकर अपनी स्कीम पर काम करना शुरू कर दिया है. पुनर्गठन के बाद यस बैंक के बोर्ड में एक सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को आश्वासन दिया था कि बैंक के सभी कर्मचारियों की सैलरी एक साल तक जस की तस बनी रहेगी.

शनिवार को एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि था कि एसबीआई यस बैंक का 49 फीसदी शेयर 2450 करोड़ में खरीदेगा. एसबीआई की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, इसके लिए वह 245 करोड़ शेयर जारी करेगा जिसकी कीमत 10 रुपये होगी

शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि YES बैंक के डिपोजिटरों का एक-एक पैसा सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये तक ही निकालने की जो सीमा लगाई गई है, वह सिर्फ एक महीने के लिए है. इसका मतलब यह है कि आगे यह सीमा बढ़ाई जा सकती है.

पढ़ें ये भी: YES बैंक:पूर्व MD राणा कपूर से ईडी की मैराथन पूछताछ,सवालों की झड़ी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2020,08:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT