Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पतंजलि को लेकर ‘जोक’ बनाने वालों को योग गुरु बाबा रामदेव का जवाब

पतंजलि को लेकर ‘जोक’ बनाने वालों को योग गुरु बाबा रामदेव का जवाब

रामदेव ने विरोधियों को दी चेतावनी, कहा- जो छेड़ेगा, उसे छोड़ूंगा नहीं

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

पहले कालेधन के खिलाफ जंग का शंखनाद और फिर कांग्रेस को केंद्र से उखाड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव का अब शायद बीजेपी से भी मोहभंग हो चुका है. गुरुवार को जयपुर में हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के एक कार्यक्रम में रामदेव ने नोटबंदी से लेकर पतंजलि के फ्यूचर प्लान तक, हर मुद्दे पर खुलकर बात की.

रामदेव ने कहा- ‘मुझ पर एक दिन में 82 केस लगाए गए. हमारे 500 लोगों को उठाया गया. मैं शायद दुनिया में सबसे ज्यादा मुकदमे झेलने वाला व्यक्ति हूं. हम पर डबल सीबीआई जांच हुई थी. अभी मैं मौन हूं. जो छेड़ेगा, उसे छोड़ूंगा नहीं.’

रामदेव ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार ने मुझ पर मिसब्रांडिंग का मुकदमा लगाया था. हमने ऐसी जड़ें खोदीं कि वह हमें हरा नहीं पाए. हम जो कहते हैं, वही चीज मिलेगी. दुनिया की एक लैब में नहीं, बल्कि हजारों लैब में टेस्ट करा लो.’

योग गुरू पहली बार बिजनेस गुरु के अंदाज में बोले. उन्होंने कहा, ‘अक्सर वॉट्सऐप पर मजाक बनाया जाता है कि पतंजलि बीयर बनाने वाला है. मैं यहां बता दूं कि बाबा बीयर कभी नहीं बनाएगा. मेरे जाने के बाद भी ऐसा नहीं होगा.’

क्या है बाबा का फ्यूचर एक्शन प्लान?

रामदेव ने कहा कि, पतंजलि एजुकेशन सेक्टर में भी आएगा. इसके बाद पतंजलि को 80 फीसदी प्रॉफिट एजुकेशन से होगा. उन्होंने कहा कि वह ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, जिससे संस्कृत पढ़ने वालों को अंग्रेजी वालों से ज्यादा सैलरी मिलने लगेगी.

इसके अलावा वह साल 2017 में डेयरी से संबंधित योजना भी लाएंगे. उन्होंने कहा कि पतंजलि गाय की ऐसी ब्रीड तैयार कर रहा है जो एक दिन में 30 से 40 लीटर दूध देगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कालेधन को सफेद करने के खेल में शामिल है आरबीआई!

बाबा रामदेव ने नोटबंदी के बाद ब्लैकमनी को व्हाइट करने के खेल में आरबीआई अधिकारियों के शामिल होने का भी अंदेशा जताया.

मुझे डर है कि कहीं आरबीआई ने एक ही नंबर के दो-दो नोट तो नहीं छाप दिए? मैंने RTI लगाई थी. 5 लाख करोड़ रुपये कहां से आए इसका हिसाब नहीं मिल रहा है. मुंबई में बैंक के कुछ कर्मचारियों ने तो करोड़ों के नोट दो दिन में ही बदल डाले.
<b>बाबा रामदेव, योग गुरू</b>

राखी सावंत को लेकर क्या बोले योगगुरु?

राखी सावंत एक शो में मिली थीं. भागकर मेरे पीछे पड़ गईं. बोलीं- बाबाजी मैं आपसे ब्याह करूंगी. मैंने कहा कि और किसी को देख लें, बहुत कुंवारे पड़े हैं दिल्ली में. मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहता. पता नहीं वो क्या कह दें

मल्टीनेशनल कंपनियों और पतंजलि के बीच मुकाबले पर बाबा रामदेव ने कहा कि, 'बेईमान बिजनेसमैन की उम्र किसी गैंगस्टर से ज्यादा नहीं होती. ऐसे ही बेईमान पार्टी की उम्र भी 10 साल से ज्यादा नहीं होती. मैं 50 साल हिलने वाला नहीं हूं.'

पतंजलि का मौजूदा टर्नओवर एक लाख करोड़ रुपये के करीब है और अगले पांच सालों में इसे बढ़ाकर 5 लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT