advertisement
कई लोगों की आदत होती है भोजन करने के बाद टहलने की. कुछ लोग खाने के घंटों बाद तक पानी नहीं पीते, तो कुछ भोजन करने के तुरंत बाद वज्रासन में बैठ जाते हैं. ये आदते हैं और आदतों का क्या?
लेकिन जब आदतें बिना जगह और वक्त देखे मजबूर करने लगें, तो कई बार मामला बिगड़ जाता है. ऐसा ही हुआ होनोलुलू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर, जब एक यात्री अपनी आदत को लेकर हिंसक हो गया और विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
दरअसल, ह्योंताई पाई नाम का यात्री होनोलुलू से नरिता अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तक का सफर कर रहा था. फ्लाइट में जैसे ही खाना सर्व किया गया, तो पाई अपनी सीट से उठ गया और विमान के पिछले हिस्से में जाकर योग और ध्यान करने की जिद करने लगा. जब उसकी पत्नी और विमान के परिचारकों ने उसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा, तो उसने चिल्लाना शुरू कर दिया.
पायलट ने विमान को तब वापस मोड़ लिया, जब उसे पता चला कि ह्योंताई पाई नाम का यात्री चालक दल के सदस्यों पर चिल्ला रहा था और अपनी पत्नी को धक्का दे रहा था.
पाई ने FBI को बताया कि वह भोजन करने के दौरान अपनी सीट पर नहीं बैठना चाहता था, इसलिए उसे गुस्सा आ गया.
अमेरिका के सहायक अटार्नी डैरेन चिंग ने गुरुवार को पाई की हिरासत की सुनवाई के दौरान कहा कि उसने विमान में सवार यात्रियों और उसे सीट तक लाने का प्रयास करने वालों को धक्का दिया और काटने का प्रयास किया.
शिकायत के मुताबिक उसने यात्रियों को जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि दुनिया में कोई भगवान नहीं है.
(भाषा से इनपुट सहित)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)