advertisement
किसान नेता और एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) को संयुक्त किसान मोर्चा ने 1 महीने के लिए निलंबित कर दिया है. तमाम किसान संगठनों के संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी 9 सदस्यीय कोर कमेटी से योगेंद्र यादव को निलंबित किया है. बताया गया है कि योगेंद्र यादव लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार से मिलने पहुंचे थे. जिससे संयुक्त किसान मोर्चा नाराज था और यादव को हटाने की मांग उठ रही थी.
हालांकि अब तक योगेंद्र यादव की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि यादव गुरुवार सुबह इस पर अपनी तरफ से बयान जारी कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)