योगी का एनालिसिस, SP-BSP का हाल सांप-छछूंदर जैसा

यूपी उपचुनाव में एसपी को बीएसपी के साथ पर बोले योगी आदित्यनाथ

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
i
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
(फोटोः PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए एसपी और बीएसपी के साथ आने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कटाक्ष किया है. सोमवार को गोरखपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन दोनों दलों (बीएसपी और एसपी) की हालत सांप-छछूंदर जैसी हो गई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोखपुर और फूलपुर सीट पर 11 मार्च को उपचुनाव होना है. इस चुनाव में बीएसपी ने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. हालांकि, बीएसपी ने साफ कर दिया है कि यह कोई गठबंधन नहीं है.

ये भी पढ़ें- बुआ बबुआ की दोस्ती, कितनी मजबूत, कितनी मजबूर

आज फिर दोनों (बीएसपी और एसपी) के गठबंधन की बातें सुनने में आ रहीं हैं. ऐसा लगता है जैसे कोई तूफान आता है तो सांप और छछूंदर एक साथ मिलकर खड़े हो जाते हैं. इनकी ये स्थिति आ चुकी है.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री

फूलपुर, गोरखपुर उपचुनाव में SP को BSP का समर्थन

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की दो सीटों- फूलपुर और गोरखपुर में 11 मार्च को होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को हराने के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा कर दी. मायावती की पार्टी अखिलेश की एसपी के साथ हालांकि मंच साझा नहीं करेगी. गोरखपुर और इलाहाबाद में बीएसपी नेताओं की हुई बैठक में पार्टी कोऑर्डिनेटरों ने एसपी प्रत्याशियों को इसी शर्त के साथ समर्थन देने का ऐलान किया.

इलाहाबाद में जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम की अध्यक्षता में बीएसपी जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में फूलपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं ने मंथन कर एसपी उम्मीदवार को समर्थन देने का विचार किया. इसके बाद बीएसपी कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम ने एसपी प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल को समर्थन देने की घोषणा कर दी.

ये भी पढ़ें-

सियासी संकट आया तो खत्म हुई एसपी-बीएसपी की 22 साल पुरानी खटास

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2018,01:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT