advertisement
यूपी के सीएम पद की शपथ लेने के बाद पहली बार बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने झांसी में अपने नए प्लान का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम ऐसी योजनाएं लाएंगे, जिससे कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा. योगी ने लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रही बुंदेलखंड की जनता से भी वादा किया कि दो सालों के भीतर वह इस समस्या से निजात दिलाएंगे.
सुबह दस बजे झांसी पहुंचने के बाद आदित्यनाथ ने अस्पताल से लेकर स्कूल और अनाज मंडी तक का औचक दौरा किया और लोगों से उनकी समस्याएं जानीं. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को बड़ी जीत दी है, ऐसे में उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.
आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारियों को अब समझ लेना चाहिए कि अब सूबे में सरकार बदल चुकी है. इसलिए अब उन्हें काम का तरीका भी बदलना होगा. उन्होंने कहा कि जब सरकार 12-18 घंटे तक काम कर रही है तो अधिकारियों को भी करना होगा. योगी आदित्यनाथ ने पिछली समाजवादी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कागजों में काम नहीं होगा.
सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड की काया पलटना उनकी प्राथमिकताओं में है. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. दो साल के भीतर बुंदेलखंड में पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.
योगी ने कहा कि बुंदेलखंड को 6 लेन एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा रोजगार की संभावनाएं बन सकें. उन्होंने कहा कि रोजगारों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे की पलायन को रोका जा सके. इसके अलावा गरीब और बेसहारा लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें कम से कम खाने की कोई समस्या न रहे.
इसके अलावा सीएम ने यह भी साफ कर दिया कि उनका दौरा सिर्फ कमिश्नरी तक सीमित नहीं रहेगा. वह हर जिले में जाएंगे और समस्याओं का समाधान करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)