advertisement
अयोध्या में सरयू तट पर 1.87 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. योगी सरकार की 'दिव्य दीपावली' गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बन गई है. इससे पहले 1 लाख 50 हजार दीये जलाने का रिकॉर्ड था.
छोटी दिवाली के मौके पर आयोजित इस भव्य समारोह में रामलीला, लेजर शो के जरिये राम कथा और कई अन्य कार्यक्रम हुए. साथ ही भव्य शोभायात्रा ने अयोध्या की रौनक बढ़ाई.
इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाइक के साथ दीप जला कर की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि घर, रोजगार, बिजली होना ही ‘रामराज्य’ है.
सीएम योगी ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार विकास के मामले में अयोध्या के साथ भेदभाव करती थी. हमने अयोध्या को नगर निगम बनाया.
इससे पहले सीएम योगी ने अयोध्या में रामकथा पार्क में राम और लक्ष्मण की आरती उतारी. उनके साथ यूपी के राज्यपाल राम नाइक भी मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)