Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हवा-हवाई नहीं, योगी राज में जमीनी हकीकत बनेगा जेवर एयरपोर्ट

हवा-हवाई नहीं, योगी राज में जमीनी हकीकत बनेगा जेवर एयरपोर्ट

जेवर एयरपोर्ट बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन जिलों को मिलेगा फायदा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

अंशुल तिवारी
भारत
Published:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

यूपी की योगी सरकार जेवर एयरपोर्ट को मंजूरी देने के बाद अब इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. प्रदेश सरकार ने एयरपोर्ट के लिए मोदी सरकार से सपोर्ट मांगा है. उधर मोदी सरकार ने भी यूपी को भरोसा दिलाया है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए तय मानकों के हिसाब से तकनीकी संभावनाओं को परखने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

यूपी सरकार ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर जेवर एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए प्रस्तावित जगह का तकनीकी मूल्यांकन कराने की अपील की है.

योगी सरकार ने एविएशन मिनिस्ट्री को जेवर एयरपोर्ट के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसके तहत एयरपोर्ट के लिए प्रस्तावित जमीन का तकनीकी मूल्यांकन शुरू कराने की अपील की गई है. 
<b>विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा</b>

अखिलेश सरकार में भी हुई थी पहल

जयंत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी की मौजूदा सरकार ने केंद्र से जेवर में नए सिरे से हवाई अड्डे की तकनीकी संभावनाएं तलाशने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अखिलेश सरकार के दौरान भी लोकेशन को लेकर संभावनाएं तलाशी गई थीं. हालांकि, बाद में बदलती परिस्थितियों के चलते यह टलता रहा. सिन्हा के मुताबिक, अब इस तकनीकी मूल्यांकन को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

जेवर पूरी करेगा नए एयरपोर्ट की जरूरत

नियमों के मुताबिक, एक एयरपोर्ट से 150 किलोमीटर की हवाई दूरी के बीच नया एयरपोर्ट नहीं बनाया जा सकता है. हालांकि विशेष परिस्थितियों में इसमें रियायत दी जा सकती है. दिल्ली एयरपोर्ट की मौजूदा क्षमता 6.2 करोड़ यात्रियों की है. हर साल करीब 5 करोड़ यात्री इसका इस्तेमाल करते हैं.

दिल्ली हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाने को मंजूरी मिल चुकी है. अगले कुछ सालों में इसकी क्षमता 10.9 करोड़ हो जाएगी. फिर भी सरकार मानती है कि आने वाले सालों में दिल्ली में भी दूसरे एयरपोर्ट की जरूरत होगी. इसी वजह से जेवर एयरपोर्ट के तौर पर नई संभावना तलाशी जा रही है. फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट से हर घंटे 67 विमानों की आवाजाही होती है जिसे अगले दो से तीन सालों के भीतर बढ़ाकर 95 करने का लक्ष्य रखा गया है.

साल 2017 के अंत तक इस क्षमता में करीब दस फीसदी की बढ़ोतरी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद हर घंटे 72-73 विमानों की आवाजाही संभव होगी.

इसके लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, टर्मिनल 3 और टर्मिनल 1 की क्षमता का विस्तार, टर्मिनल 2 का इस्तेमाल शुरू करना और बाद में टर्मिनल 2 बंद कर एक नया टर्मिनल 4 बनाना. सिन्हा ने ये भी बताया कि टर्मिनल 1डी से टर्मिनल 2 पर एयरलाइन को ले जाने पर भी फैसला जल्द हो जाएगा.

जेवर एयरपोर्ट बनने से किन-किन जिलों का होगा फायदा?

जेवर एयरपोर्ट बनने से नोएडा से 150 किलोमीटर के दायरे में बसे ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा, बरेली, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बागपत, हाथरस और अलीगढ़ जैसे कई शहरों को सीधा फायदा होगा. इन जिलों के अलावा यूपी-हरियाणा के कई दूसरे जिलों के लिए भी जेवर एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर उभरेगा. इस एयरपोर्ट के बनने से आसपास के कारोबारियों को न सिर्फ कार्गो की सुविधा मिलेगी, बल्कि बाकी लोगों को भी रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है.

एयरपोर्ट बनने से जेवर के साथ साथ आसपास के इलाकों में विकास के रास्ते खुलेंगे. साथ ही 150 किलोमीटर के दायरे में बसे शहरों के लिए यह उड़ान का दरवाजा साबित होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समय की होगी बचत, मिलेंगे रोजगार

इन क्षेत्रों में रहने वाले कारोबारियों और सामान्य लोगों का मानना है कि कि जेवर एयरपोर्ट दिल्ली के ट्रैफिक से मुक्ति दिला देगा. लोगों का मानना है कि यह एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए वरदान साबित होगा. इस इलाके के लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में भारी ट्रैफिक की वजह से कम से कम दो से तीन घंटे लगते हैं, लेकिन जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने से इस समय की बचत होगी.

जेवर एयरपोर्ट नागरिक उड्डयन के साथ-साथ मालवाहक सेवाएं भी देगा. ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की निर्भरता कम होगी. यहां एयरपोर्ट के आसपास मल्टी लॉजेस्टिक हब भी डेवलेप होगा, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार तैयार होंगे.

औद्योगिक विकास होगा

दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. कारोबारियों को देश-विदेश से सामान मंगाने-भेजने में आसानी होगी. इससे न सिर्फ उद्योगों की लागत घटेगी, बल्कि कम समय में सामान पहुंच सकेगा.

यह एयरपोर्ट पूरे देश का व्यापारिक केंद्र बन जाएगा. दरअसल, यह दादरी से शुरू होने वाले दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल रेल कॉरिडोर और अमृतसर से कोलकाता तक बन रहे रेलवे फ्रंट कॉरिडोर के खुर्जा लॉजिस्टिक हब के नजदीक है. एयरपोर्ट और रेल ट्रांसपोर्ट आपस में जुड़ जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT