advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नेपाल को सलाह देते हुए कहा कि वह तिब्बत की गलतियों को ना दोहराए. योगी ने कहा कि भारत और नेपाल दो राजनैतिक प्रतिष्ठान हैं, लेकिन दोनों की आत्मा एक है. इसीलिए नेपाल को भारत से रिश्ते नहीं बिगाड़ने चाहिए.
उन्होंने कहा, "दोनों देशों के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पौराणिक संबंध हैं जो कई शताब्दियों पहले से हैं और नेपाल को यह याद रखना चाहिए."
बता दें कि आदित्यनाथ गोरखपुर में गोरक्ष पीठ के प्रमुख हैं, और यह पीठ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक सेतु की तरह काम करता है और बड़ी संख्या में नेपाल के लोग इस मंदिर की प्रति आस्था रखते हैं.
इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राजस्व की समस्या को लेकर कहा, "उत्तर प्रदेश जून में राजस्व की समस्या से उबर जाएगा. शुरुआत में जब लॉकडाउन प्रारंभ हुआ, हमने आय की समस्या का सामना किया. मई में, हमें राजस्व के रूप में 6000 करोड़ रुपये मिले और हम नुकसान की भरपाई की उम्मीद जून में कर रहे हैं. सरकार को प्रति माह 15,000 करोड़ रुपये की जरूरत है. इसकी कमी के बावजूद हमने अपने 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशन भोगियों को समय पर वेतन दिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)