advertisement
2 जून को अलीगढ़ में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या. 8 जून को यूपी के हमीरपुर में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या. 8 जून को ही यूपी के कुशीनगर में नाबालिग के साथ गैंगरेप. इस बीच यूपी पुलिस सुर्खियों में है क्योंकि उसने सीएम की कथित मानहानि के मामले में गजब की तेजी दिखाई. एक पुलिस वाला सीएम से 'बेअदबी' को लेकर इतना दुखी हो गया कि उसने खुद पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इधर मामला दर्ज हुआ नहीं कि लखनऊ से पुलिस दिल्ली दौड़ पड़ी. पत्रकार को उठा ले गई. लेकिन अलीगढ़ और हमीरपुर में बच्चियों पर जुल्म के मामलों में पुलिस की सुस्ती देख ताज्जुब होता है. इस बीच यूपी के एक मंत्री ने रेप के मामलों पर आपत्तिजनक बयान दे दिया है.
अलीगढ़ में जिस मासूम बच्ची की बर्बरता से हत्या हुई, उसके घरवालों का कहना है कि 30 मई को जब बच्ची गायब हुई थी, तभी वो पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. एक्शन लेने से पहले पुलिस 32 घंटे इंतजार करती रही. बच्ची के घरवाले बता रहे हैं कि पुलिस वालों ने उनसे कहा कि बच्ची आसपास किसी के घर में गई होगी, लौट आएगी. लेकिन बच्ची नहीं लौटी. 2 जून को बच्ची की लाश मिली. हाथ कटा हुआ. पैर, सीने और नाक की हड्डियां टूटी हुईं.
बच्ची के घरवाले बता रहे हैं कि आरोपियों से दो दिन पहले ही पैसों को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी. फिर सीएम के मामले में स्वत: संज्ञान लेने वाले पुलिस महकमे ने आरोपियों पर शक करने का ‘सामान्य ज्ञान’ क्यों नहीं दिखाया?
यूपी में पुलिस से अपराधियों को कितना डर लगता है, इसका नमूना देखिए. हमीरपुर में अपराधी एक घर में घुसते हैं. 10 साल की एक बच्ची को घर से उठा कर गांव से बाहर ले जाते हैं. उसके साथ गैंगरेप करते हैं और फिर उसकी हत्या कर देते हैं. योगी की कथित मानहानि के मामले में बिजली की फुर्ती दिखाने वाली पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
हमीरपुर में हुए बच्ची के गैंगरेप और हत्या पर पूछे गए सवाल पर यूपी के वन राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने एक बेहुदा बयान दिया है. तिवारी ने जो कहा है उसका कुल मिलाकर मतलब ये है कि नाबालिगों के साथ रेप की शिकायतें तो समझ सकते हैं लेकिन शादी-शुदा और बालिग लड़कियों के साथ रेप की शिकायतें गलत होती हैं.
सवाल ये है कि रेप के नेचर पर ज्ञान की गंगा बहा रहे मंत्री ने क्या तमाम महिलाओं की मानहानि नहीं की है? क्या ये उन महिलाओं के साथ के साथ नाइंसाफी नहीं है जो बड़ी हिम्मत कर अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत करने सामने आती है. एक व्यक्ति की कथित मानहानि पर गजब की तेजी दिखाने वाली यूपी पुलिस क्या हजारों महिलाओं की बेइज्जती करने वाले मंत्री के खिलाफ मानहानि का केस करेगी, स्वत: संज्ञान लेते हुए? इस बीच एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और तमाम बड़े पत्रकारों की गिरफ्तारी को गलत बताया है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने विरोध में मार्च निकालने का भी ऐलान किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)