advertisement
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की बलिया रैली में एक महिला का बुर्का उतरवाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने रैली में चेकिंग के नाम पर लोगों के बीच में बैठी एक महिला का बुर्का उतरवा दिया.
दरअसल वो महिला योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए उस रैली में आई थी. पहले तो पुलिस ने महिला का बुर्का उतरवाया और फिर बुर्का अपने साथ लेकर चली गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम सायरा है. और वो बीजेपी समर्थक है.
दरअसल निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मंगलवार को योगी आदित्यनाथ की बलिया में रैली थी. रैली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. इसी दौरान सायरा भी वहां योगी आदित्यनाथ को सुनने आई थी.
पहले तो महिला पुलिस ने उसे बुर्का अपने पास रखने दिया, लेकिन अगले ही पल दूर खड़े एक पुलिसवाले ने आकर उसका बुर्का जब्त कर लिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सायरा ने कहा कि वो हमेशा ही अपने घर से बाहर बुर्का पहनकर ही जाती है. और इससे पहले जितनी भी रैलियों में वो गई है उसने बुर्का पहना है और किसी ने उसका बुर्का नहीं उतरवाया. लेकिन ये पहला मामला है जो किसी ने उसे बुर्का उतारने को कहा.
मामले के बारे में जब बलिया के एसपी अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. लेकिन सुरक्षा को देखते सभी को इस बात के निर्देश दिए गए थे कि कोई भी इस रैली में योगी जी को काला कपड़ा ना दिखा सके. ऐसे में हम बुर्का उतरवाने वाली घटना की जांच करेंगे और जो भी जरूरी कार्यवाई होगी वो की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)