Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताजमहल के संरक्षण में ऐसे मददगार साबित होगा यमुना पर बना चेक डैम

ताजमहल के संरक्षण में ऐसे मददगार साबित होगा यमुना पर बना चेक डैम

ताजमहल पर योगी ने बड़े प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास

द क्विंट
भारत
Updated:
ताज के संरक्षण के लिए योगी सरकार बनाएगी यमुना पर रबड़ चेक डैम
i
ताज के संरक्षण के लिए योगी सरकार बनाएगी यमुना पर रबड़ चेक डैम
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

ताजमहल के नजदीक यमुना में रबड़ चेक डैम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि इसके बनने से नदी की हालत में सुधार होगा और वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल ताजमहल के संरक्षण में मदद मिल सकेगी. गुरुवार को अपने आगरा दौरे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रबड़ चेक डैम को लेकर निरीक्षण भी किया.

रबड़ चेक डैम से ताज की नींव को मजबूती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने आगरा में, मई 2017 में यमुना पर बैराज बनाने की घोषणा की थी. फिर सितंबर में कहा गया था कि 15 दिन में इसकी डीपीआर तैयार कर ली जाएगी. योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो जल्द ही चेक डैम का काम शुरू कर दिया जाएगा. 350 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस रबड चेक डैम को साल 2019 तक बनाने की योजना है.

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यलाय में इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ. तरण शर्मा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल को बचाने के लिए बहुत बड़ा काम किया है. रबड़ चेक डैम बन जाने से ताजमहल की प्रदूषण से रक्षा हो सकेगी. साथ ही ताज की कुआं आधारित नींव को नमी मिलेगी, जो ताज को बचाए रखने के लिए सबसे जरूरी काम है. अगर नींव ही नहीं बचेगी तो ताजमहल कैसे बचेगा?

इतिहासकार प्रोफेसर डॉ. सुगम आनंद ने बताया,

<b>रबड़ चेक डैम बन जाने से ताजमहल का प्रदूषण से कुछ हद तक बचाव हो सकेगा. ताज की नींव पर लगातार खतरा बना हुआ था. चेक डैम बनने से ताज के पीछे यमुना की तस्वीर भी काफी खूबसूरत हो जाएगी. लेकिन इसके साथ ये भी जरूरी है कि यमुना में जो सीवेज सीधा बहाया जा रहा है, उसे रोका जाए वरना इस चेक डैम का भी ताज को कोई फायदा नहीं होगा.</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े अभिनव जैन ने ताज के पीछे चेक डैम बनाये जाने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहली बार किसी नेता ने ताज के खतरे को कम करने का काम किया है.

योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल विवाद के साये में कुछ दिन पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि सरकार ताज को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. यमुना पर चेक डैम बनाने की योजना इसी सिलसिले का हिस्सा है.

(इनपुट- भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2017,06:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT