मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सत्ता संभालने पर लोग बोले किस नमूने को CM बना दियाः योगी

सत्ता संभालने पर लोग बोले किस नमूने को CM बना दियाः योगी

बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोले सीएम योगी- पांच सालों में सूबे के 70 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

अंशुल तिवारी
भारत
Updated:
(फोटोः Twitter)
i
(फोटोः Twitter)
null

advertisement

  • आलू किसानों के लिए समर्थन मूल्य घोषित किया
  • किसान को जहां लाभ मिले, वहां फसल बेचे
  • शपथ लेने के बाद ही 24 घंटे के अंदर काम शुरू किया
  • पहले दिन ही एंटी रोमियो स्कॉड का गठन किया
  • 70 लाख युवाओं को आने वाले 5 साल में रोजगार देना हमारा लक्ष्य
  • अब तक 5500 करोड़ रुपये के गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान हुआ
  • 86 लाख किसानों को कर्ज माफ कर फायदा पहुंचा
  • पुरानी सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाएं लागू ही नहीं की
  • माफियाओं से सख्ती से निपटेगी सरकार
  • किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा
  • हर हाल में कानून का राज कायम करेंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सूबे की जनता जल्द ही बदलाव देखेगी. उन्होंने कहा कि वह जनता को 100 दिन का हिसाब देंगे. बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को मुख्यमंत्री संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जनता को सरकार के काम जानने का हक है और उनकी सरकार जनता को काम का पूरा हिसाब देगी.

इस दौरान सीएम ने कहा कि जब उन्हें सत्ता सौंपी गई तो लोगों ने पीएम मोदी और बीजेपी से सवाल किए थे.

मेरे सीएम बनने पर पूरे देश और दुनिया में चर्चा हुई. लोगों ने कहा कि मोदी ने पता नहीं किस नमूने को सीएम बना दिया.
<b>योगी आदित्यनाथ, सीएम</b>

100 दिन पूरे होने पर जनता को दूंगा हिसाब

सीएम योगी ने कहा कि सूबे में सरकार के सौ दिन पूरे होने पर वह जनता को काम का हिसाब देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज कायम होगा. युवाओं को यूपी में ही रोजगार मिलेगा. बिजली की चोरी रुकेगी. किसानों को उनकी फसल की पूरी कीमत मिलेगी.

योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में प्रशासन कार्रवाई करने से डरता था. सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बाद भी प्रशासन अवैध बूचड़खाने बंद नहीं करा पाया था.

अवैध बूचड़खाने बंद कराने के लिए कोर्ट और एनजीटी का आदेश आया. लेकिन बंद नहीं हो पाए. पुलिस बंद कराने जाती थी तो छुरेबाजी हो जाती थी. पुलिस के साथ मारपीट होती थी. हमने पुलिस से कहा कि अब सत्ता बदल चुकी है अब छुरेबाजी नहीं होगी. चाकू छुरियां सब बंद हो जाएंगे. हमने प्रशासन को कार्रवाई करने की छूट दी और यूपी में लगभग सभी अवैध बूचड़खाने बंद हो चुके हैं.
<b>योगी आदित्यनाथ, सीएम</b>
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सालों बाद चीनी उत्पादन में नंबर वन बना यूपी

सीएम योगी ने कहा कि सालों बाद यूपी एक बार फिर चीनी उत्पादन में नंबर वन बन चुका है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गन्ना किसानों को उनकी फसल की कीमत नहीं मिली और चीनी मिलें बंद हो गईं, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा चीनी उत्पादन करने वाला प्रदेश पिछड़ गया था. लेकिन अब यूपी की न सिर्फ बंद हुई चीनी मिलों का पुर्नउद्धार कराया जा रहा है. बल्कि नई चीनी मिलें भी खोली जाएंगी.

योगी ने कहा कि उन्होंने सत्ता संभालने के 14 दिन के भीतर किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया. अबतक गन्ना किसानों को करीब 5500 करोड़ का भुगतान कराया जा चुका है.

यूपी में खत्म हुई बिजली की वीआईपी संस्कृति

योगी ने कहा कि पिछली सरकार में सूबे में बिजली के लिए भी वीआईपी संस्कृति थी. यूपी में सिर्फ सीएम के जिले को ही 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन अब यूपी से बिजली का वीआईपी कल्चर खत्म हो चुका है.

योगी ने कहा कि अब हर जिले को बराबर बिजली मिलेगी. साथ ही यूपी में जर्जर तार और खंबे बदलने का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों में भी बिजली चोरी करने वाले कटियाबाजों को जागरुक किया जाएगा, ताकि बिजली चोरी रुके और पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 01 May 2017,05:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT