advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सूबे की जनता जल्द ही बदलाव देखेगी. उन्होंने कहा कि वह जनता को 100 दिन का हिसाब देंगे. बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को मुख्यमंत्री संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जनता को सरकार के काम जानने का हक है और उनकी सरकार जनता को काम का पूरा हिसाब देगी.
इस दौरान सीएम ने कहा कि जब उन्हें सत्ता सौंपी गई तो लोगों ने पीएम मोदी और बीजेपी से सवाल किए थे.
सीएम योगी ने कहा कि सूबे में सरकार के सौ दिन पूरे होने पर वह जनता को काम का हिसाब देंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज कायम होगा. युवाओं को यूपी में ही रोजगार मिलेगा. बिजली की चोरी रुकेगी. किसानों को उनकी फसल की पूरी कीमत मिलेगी.
योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में प्रशासन कार्रवाई करने से डरता था. सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेश के बाद भी प्रशासन अवैध बूचड़खाने बंद नहीं करा पाया था.
सीएम योगी ने कहा कि सालों बाद यूपी एक बार फिर चीनी उत्पादन में नंबर वन बन चुका है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में गन्ना किसानों को उनकी फसल की कीमत नहीं मिली और चीनी मिलें बंद हो गईं, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा चीनी उत्पादन करने वाला प्रदेश पिछड़ गया था. लेकिन अब यूपी की न सिर्फ बंद हुई चीनी मिलों का पुर्नउद्धार कराया जा रहा है. बल्कि नई चीनी मिलें भी खोली जाएंगी.
योगी ने कहा कि उन्होंने सत्ता संभालने के 14 दिन के भीतर किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराया. अबतक गन्ना किसानों को करीब 5500 करोड़ का भुगतान कराया जा चुका है.
योगी ने कहा कि पिछली सरकार में सूबे में बिजली के लिए भी वीआईपी संस्कृति थी. यूपी में सिर्फ सीएम के जिले को ही 24 घंटे बिजली मिलती थी. लेकिन अब यूपी से बिजली का वीआईपी कल्चर खत्म हो चुका है.
योगी ने कहा कि अब हर जिले को बराबर बिजली मिलेगी. साथ ही यूपी में जर्जर तार और खंबे बदलने का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि गांवों में भी बिजली चोरी करने वाले कटियाबाजों को जागरुक किया जाएगा, ताकि बिजली चोरी रुके और पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 May 2017,05:49 PM IST