advertisement
सोनभद्र नरसंहार कांड में यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 अफसरों को पदों से हटा दिया है. इसमें सोनभद्र की जिला मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल और एसपी सलमान ताज पाटिल का नाम भी शामिल है.
27 जुलाई को सोनभद्र के उम्भा गांव के प्रधान ने जमीन पर कब्जा करने के लिए आदिवासियों पर गोलीबारी करवाई थी. इसमें 10 आदिवासियों की मौत हो गई थी.
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को बताया-
सोनभद्र नरसंहार कांड में योगी के एक्शन में जिन गजेटेड अफसरों के हटाया गया है उनमें डीएम, एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसर हैं. इसके अलावा नॉन गजेटेड अफसरों में 3 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर, 2 सिपाहियों समेत 7 अफसरों पर कार्रवाई हुई है.
इस कार्रवाई में पुरानी फाइलें भी खुली हैं. बता दें कि साल 1989 में रॉबर्ट्सगंज के तहसीलदार और एसडीएम के खिलाफ मुकदमा करने का फैसला लिया गया है. साथ ही मौजूदा एसडीएम, सीओ, सहायक परगना अधिकारी, एसओ, एसआई, सहायक निबंधक को संस्पेंड कर दिया गया.
17 जुलाई को गुर्जर समुदाय के लोगों ने गोंड आदिवासियों पर जमीन के कब्जे को लेकर हमला कर दिया था. गांव के प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर ने एक बड़ी जमीन खरीदी थी. लेकिन इस पर पीढ़ियों से आदिवासी खेती कर रहे थे. प्रधान 200 से ज्यादा लोगों को लेकर इसी जमीन पर कब्जा करने के लिए गया था.
इस दौरान प्रधान के लोगों ने आदिवासियों पर बंदूक, डंडा, गंडासे और दूसरे हथियारों से हमला कर दिया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 से ज्यादा घायल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)