advertisement
यूपी सरकार ने कानपुर एनकाउंटर मामले में SIT गठित कर दी है. कानपुर में हुए एनकाउंटर में विकास दुबे और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब इस मामले में SIT गठित कर इसके विभिन्न पहलुओं की जांच के आदेश दिए हैं. SIT की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी करेंगे.
अपर पुलिस महानिदेशक हरिराम शर्मा और पुलिस उपमहानिरीक्षक जे रविंद्र गौड़ इस SIT के सदस्य होंगे. जांच रिपोर्ट 31 जुलाई तक सरकार को देनी होगी.
SIT जिन पहलुओं की जांच करेगी, उनमें से कुछ ये हैं:
उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की सुबह गैंगस्टर विकास दुबे की मौत हो गई. पुलिस दुबे को उज्जैन से कानपुर वापस ला रही थी. पुलिस के मुताबिक, रास्ते में गाड़ी पलटने के बाद दुबे भागने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान हुए एनकाउंटर में वो मारा गया.
कानपुर पुलिस ने बताया, ''कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त और पुलिस जन घायल हो गए. इसी दौरान अभियुक्त विकास दुबे ने घायल पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेरकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन वह नहीं माना और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की. विकास दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अभियुक्त विकास दुबे की मौत हो गई.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)