Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Election 2024: सबसे कम उम्र में सांसद बने ये चार युवा, 2 अखिलेश की पार्टी से

Lok Sabha Election 2024: सबसे कम उम्र में सांसद बने ये चार युवा, 2 अखिलेश की पार्टी से

25 साल के उम्र में ये चार युवा सांसद चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं. जानें वो कौन हैं?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Lok Sabha Election 2024: सबसे कम उम्र में सांसद बने ये चार युवा, दो SP पार्टी से </p></div>
i

Lok Sabha Election 2024: सबसे कम उम्र में सांसद बने ये चार युवा, दो SP पार्टी से

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Youngest MP 2024: लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election Result 2024) घोषित हो चुके हैं और देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनाने जा रही है. इसके साथ ही, चार युवाओं ने सबसे कम उम्र में संसद पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इन चार युवा सांसद में से दो अखिलेश यादव की पार्टी एसपी से, एक चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी और एक कांग्रेस से हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं ये युवा सांसद...

शांभवी चौधरी

25 साल की शांभवी चौधरी बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. समस्तीपुर सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के सनी हजारी से था. सनी हजारी जेडीयू मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं. शांभवी को 5 लाख 79 हजार 786 वोट मिले, उन्होंने सन्नी को 1 लाख 87 हजार 251 वोटों से हराया.

बता दें कि जब पीएम मोदी चुनाव प्रचार करने बिहार पहुंचे थे, उन्होंने शांभवी की सबसे कम उम्र की एनडीए उम्मीदवार के रूप में प्रशंसा की थी.

संजना जाटव

कांग्रेस की संजना जाटव राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से जीती हैं. 25 साल की संजना ने बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51 हजार 983 वोटों के मार्जिन से हराया है. संजना को 5 लाख 79 हजार 890 वोट मिले. 2019 में भी उन्होंने चुनाव लड़ा था लेकिन वो महज 409 वोटों से बीजेपी के रमेश खेड़ी से हार गईं थी. संजना के पति राजस्थान पुलिस में हैं.

चुनाव परिणाम घोषित हुए तो संजना खुशी से नाच उठी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पुष्पेंद्र सरोज

पुष्पेंद्र सरोज कौशाम्बी संसदीय सीट से SP उम्मीदवार के रूप में राजनीतिक युद्ध के मैदान में उतरे. उन्होंने मौजूदा और दो बार के बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर को 1 लाख 3 हजार 944 वोटों के अंतर से हराया है. पांच लाख नौ हजार 787 वोट पाकर वे सबसे युवा सांसद के नामों में शुमार हो गए हैं.

पुष्पेंद्र राजनीतिक परिवार से आते हैं. वे पांच बार के विधायक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बेटे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रिया सरोज

SP ने मछलीशहर सीट से प्रिया सरोज को टिकट दिया था, उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा और 35850 वोटों से जीत गईं. उनका मुकाबला मौजूदा बीजेपी सांसद भोलानाथ से था. प्रिया तीन बार के सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. बता दें कि तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक मछलीशहर और सैदपुर से सांसद रह चुके हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज ने विधायक का चुनाव भी लड़ा था और जीत गए.

प्रिया को कुल वोट 4 लाख 51 हजार 292 वोट मिले और उन्होंने 35850 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT