advertisement
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पांच सांसदों ने इस्तीफा दे दिया है. पांचों सांसदों ने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को सौंप दिया है. वाईएसआर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा ना दे पाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस के पास लोकसभा में 9 सांसद थे. जिसमें से चार सांसदों ने चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ज्वाइन कर ली थी.
वाईएसआर कांग्रेस और आंध्र प्रदेश की सत्ता में बैठी टीडीपी लगातार केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है. इसको लेकर दोनों पार्टियों ने संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस भी दिया है. वहीं इस मुद्दे पर टीडीपी एनडीए से अलग हो गई है.
वहीं टीडीपी के सांसद भी संसद के बाहर भी लगातार विरोध कर रहे हैं. टीडीपी सांसदों ने विशेष राज्य की मांग को लेकर संसद में चर्चा हो इसके लिए टीडीपी सांसद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के कमरे में धरने पर बैठ गए हैं. हालांकि सुमित्रा महाजन अपने कमरे में मौजूद नहीं थी.
वहीं वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी ने कहा है कि हम जो कहते हैं वो करते हैं, वाईएसआर के एमपी ने इस्तीफा दे दिया है. मैं चंद्रबाबू नायडू को चैलेंज करता हूं कि वो भी टीडीपी के सांसदों को भी इस्तीफा के लिए बोले और आंध्र के लोगों के साथ खड़े हों.
देश के कई राज्य सामाजिक-आर्थिक वजह से पिछड़े हैं. भौगोलिक बनावट की वजह से कुछ राज्यों में इंडस्ट्री लगाना काफी कठिन होता है. ऐसे राज्यों में बुनियादी ढांचे की कमी होती है. ऐसे में विकास के मामले में ये पिछड़ते चले जाते हैं. इन राज्यों में विकास की सही रफ्तार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से विशेष राज्य का दर्जा दिया जाता है. ताकि ये राज्य अन्य राज्यों के साथ चल सके.
राष्ट्रीय विकास परिषद के मुताबिक, वैसे राज्यों को ये दर्जा दिया जा सकता है, जहां संसाधनों की कमी हो, राज्य में प्रति व्यक्त आय कम हो, राज्य की आमदनी कम हो, जनजातीय आबादी का बड़ा हिस्सा हो, पहाड़ी और दुर्गम इलाके में स्थित हो, कम जनसंख्या घनत्व हो या इंटरनेशनल बॉर्डर के पास स्थित हो.
ये भी पढ़ें-
संसद में ये बहरूपिया कौन? टीडीपी सांसद ने क्यों धरे इतने रूप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)