advertisement
एनआईए ने गुरूवार को कश्मीरी बिजनेसमेन जहूर वटाली को टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वटाली को शुक्रवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा.
एनआईए ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,
वटाली कश्मीर के सबसे अहम बिजनेसमैन में से एक है. उसके कई राजनेताओं और अलगाववादियों से अच्छे संबंध हैं. वटाली को हुर्रियत का फायनेंसर माना जाता है. वटाली के ठिकानों पर पहली बार 3 जून को छापेमारी की गई थी.
इसमें टेरर फंडिंग से जुड़े कुछ दस्तावेज मिले थे. इसके बाद से ही वटाली एनआईए के रडार पर चल रहा था. एनआईए का दावा है वटाली के जरिए ही कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों, पत्थरबाजों और अलगाववादियों को फंडिंग की जा रही थी.
वटाली को 1990 में में पहली बार कुछ एंटी नेशनल लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वो 8 महीने जेल में भी रहा था.2009 में उस पर गैरकानूनी अतिक्रमण और मारपीट का केस भी दर्ज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)