advertisement
असम में रविवार को एक ‘नियमित प्रशिक्षण’ के दौरान सेना का एक जवान की मौत हो गई जिसके बाद उसके कुछ साथी जवानों ने एक कैप्टन के साथ हाथापाई की. टीवी रिपोर्ट्स में दिल्ली आर्मी हेडक्वार्ट्स के हवाले से कहा गया है कि जवान की मौत के बाद कुछ गुस्साए साथी आक्रोश में आ गए थे. आर्मी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
जवान की मृत्यु एक नियमित प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान हुई. जवान ने शनिवार को एक रुट मार्च से पहले सीने में दर्द की शिकायत की थी और यूनिट मेडिकल अधिकारी ने जांच में उसे फिट पाया था. लेकिन मार्च के दौरान वह गिर गया और एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.
इंडियन आर्मी ने कहा है कि जवान की मौत के बाद अधिकारियों और कुछ जवानों की झड़प एक मामूली घटना थी और बेस कैंप में किसी भी तरह का तनाव नहीं है. जवान की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)