advertisement
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एक बार फिर हिंद महासागर (Indian Ocean) में बहादुरी का परिचय दिया है. इस बार भारतीय नौसेना ने श्रीलंकाई मछुआरों को बचाया है. दरअसल, सोमालिया के समुद्री डाकुओ ने हिंद महासागर में मछली पड़कने गई श्रीलंकाई जहाज को हाईजैक कर लिया था. जिसके बाद भारतीय नौसेना ने सेशेल्स रक्षा बलों और श्रीलंकाई नौसेना के सहयोग से अपहृत जहाज को सफलतापूर्वक रोका और बचाया.
हाईजैक की घटना सोमालिया के मोगादिशु से लगभग 955 नॉटिकल मील पूर्व में श्रीलंकाई मछली पकड़ने वाले ट्रॉलर लोरेन्जो पुथा 04 पर हुई थी. यह घटना 27 जनवरी की बताई जा रही है. जब तीन समुद्री डाकू मछली पकड़ने वाली ट्रॉलर पर चढ़ गए और उसे हाईजैक कर लिया था.
भारतीय नौसेना के मुताबिक,
भारतीय नौसेना ने 28 जनवरी को कोच्चि से आईएनएस शारदा को तैनात किया और अपहृत मछली पकड़ने वाले जहाज का पता लगाने और उसे रोकने के लिए हेल सी गार्डियन को भी काम सौंपा.
एक अधिकारी ने कहा कि नई दिल्ली में श्रीलंका और सेशेल्स अंतर्राष्ट्रीय संपर्क अधिकारियों के जरिए कुशल परिचालन समन्वय और सूचना साझा किया गया. परिणामस्वरूप 29 जनवरी को सेशेल्स ईईजेड में एससीजीएस पुखराज द्वारा अपहृत मछली पकड़ने वाले जहाज को रोक लिया गया.
अधिकारी ने कहा, इससे पहले भी मंगलवार को भारतीय नौसैनिक जहाज सुमित्रा ने एफवी इमान पर समुद्री डकैती के प्रयास को विफल कर दिया था. सोमालिया के पूर्वी तट पर एक और सफल समुद्री डकैती विरोधी अभियान को अंजाम देकर 19 पाकिस्तानी नागरिकों को छुड़ाया था. जिसमें मछली पकड़ने वाले जहाज अल नईमी और उसके चालक दल को 11 सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया गया.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)