Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Indian Railways ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदला, देखें पूरी सूची

Indian Railways ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदला, देखें पूरी सूची

South Central Railway: ट्रेन के समय में बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो गया है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>SCR converted Mail/Express trains to Superfast</p></div>
i

SCR converted Mail/Express trains to Superfast

(फोटोः PTI)

advertisement

Indian Railways: दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) जोन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तित किया है. बता दें दक्षिण मध्य रेलवे ने अक्टूबर से कुछ यात्री ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेनों में बदलने का निर्णय लिया था.

रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों का फायदा होगा, यात्रा के दौरान समय की ज्यादा बचत होगी. एससीआर द्वारा यात्री ट्रेनों में किये गए इस बदलाव के बाद, जोन में चलने वाली कुल 872 ट्रेनों में से 673 ट्रेनों की गति तेज कर दी गई है.

SCR converted Mail/Express trains to Superfast: मेल/एक्सप्रेस ट्रेन से सुपरफास्ट में परिवर्तित हुई ट्रेनों की सूची

  • 17025/17026 सिकंदराबाद-मनुगुरु एक्सप्रेस 02745/02746

  • 17213/17214 नरसापुर-नगरसोल एक्सप्रेस 02713/02714

  • 17605/17606 काचीगुडा-मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस 02777/02778

  • 17017/17018 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस 02755/02756

  • 17203/17204 काकीनाडा टाउन-भावनगर एक्सप्रेस 02699/02700

  • 17037/17038 सिकंदराबाद-हिसार 02789/02790

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेलवे की नई समय सारिणी में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट एक्सप्रेस और पैसेंजर से एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तन, ट्रेनों का मोड़, ट्रेनों की गति, दक्षिण मध्य रेलवे पर टर्मिनल में परिवर्तन से संबंधित सभी जानकारी दी है.

ट्रेन के समय में बदलाव एक अक्टूबर से लागू हो गया है. ऐसे में 1 अक्टूबर से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे द्वारा अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन के समय की जांच जरूर कर लें.

संबंधित स्टेशनों पर भी ट्रेनों के समय में बदलाव को लेकर अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in और राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (NTES) पर जाकर या स्टेशन प्रबंधक/पूछताछ काउंटर से संपर्क कर प्राप्त कर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT