advertisement
भारत में त्योहारों का सीजन (Festive Season) शुरू होने वाला है. देश भर से लोग दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए अपने-अपने घर लौटेंगे. भारी संख्या में लोगों के आने-जाने की वजह से ट्रेन टिकटों का मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों की यात्राओं को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन शुरू करेगी.
सोनपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने कहा, "दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना और गया के लिए तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है."
पहली जोड़ी ट्रेन: जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 03255/03256 सुपरफास्ट 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को रात 10:20 बजे पटना से चलेगी. और दोपहर 03:00 बजे आनंद विहार स्टेशन, दिल्ली पहुंचेगी.
इसी तरह 03256 सुपरफास्ट ट्रेन 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक शुक्रवार और सोमवार को रात 11:30 बजे आनंद विहार से पटना के लिए खुलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
दूसरी जोड़ी ट्रेन: पटना से आनंद विहार तक एक सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 02391/02392 शुरू की जाएगी. हालांकि, यह सप्ताह में सिर्फ एक दिन चलेगी. यह ट्रेन पटना से 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक हर शनिवार को रात 10:20 बजे चलेगी. और रविवार अपराह्न 03:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
26 नवंबर से 10 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 02392 प्रत्येक रविवार को शाम 11:30 बजे आनंद विहार से चलेगी. और अगले दिन शाम 05:20 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
तीसरी ट्रेन: त्योहारों के सीजन को देखते हुए 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक गया से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा की गई है. ट्रेन संख्या 03635 सप्ताह में तीन दिन गया से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे चलेगी.और अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार दिल्ली पहुंचेगी.
सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 03636 आनंद विहार से गया के लिए 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 07:00 बजे चलेगी और उसी दिन शाम 08:45 बजे गया पहुंचेगी.
यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)