Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Railway Job: भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 3093 पोस्ट के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें Apply

Railway Job: भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 3093 पोस्ट के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें Apply

चयनित उम्मीदवारों को उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजनों/इकाइयों/कार्यशालाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 3093 पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन</p></div>
i

भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 3093 पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

Railway Application Job: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. नार्थ रेलवे (North Railway) ने अपरेंटिस अधिनियम के तहत अपरेंटिस के पद पर भर्ती प्रकिया के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. चयनित उम्मीदवारों को उत्तर रेलवे के विभिन्न डिवीजनों/इकाइयों/कार्यशालाओं में ट्रेनिंग दी जाएगी.

नार्थ रेलवे द्वारा 3093 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2023 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2024 तक है.

अपरेंटिस के पद के लिए क्लस्टर लखनउ (LKO) में कुल 1310 सीटें, क्लस्टर अम्बाला में 420 सीटें, क्लस्टर दिल्ली में 794 और फिरोजपूर में 569 सीटें में भर्ती होगी.

शैक्षणिक योग्यता?

अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.

आवेदन के लिए आयु सीमा

आवेदन प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों की आयु 11 जनवरी 2024 तक कम से कम 15 वर्ष और अधिक से अधिक 24 वर्ष तक होनी चाहिए.

हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट , ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट है. वहीं विकलांग व्यक्तियों के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट है.

आवेदन शुल्क

अपरेंटिस के पद पर भर्ती प्रकिया के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का ऑनलाइन आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आवेदन की प्रक्रिया

  • स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rrcnr.org/ पर जाएं.

  • स्टेप 2: इंगेजमेंट ऑफ अपरेंटिस वाली लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: मांगी गई जानकारी देकर अपना रेजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर उम्मीदवारों को लॉगिन के लिए पासवर्ड दिया जाएगा.

  • स्टेप 5: उसके बाद अपने आइडी पासवर्ड से लॉगिन कर डॉक्यूमेंट और पेमेंट प्रक्रिया को पूरा करे.

  • स्टेप 6: और अंत में फाइनल सब्मिट कर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT