Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिकेगा या म्यूजियम बनेगा भारत का सबसे पुराना युद्धपोत ‘INS विराट’

बिकेगा या म्यूजियम बनेगा भारत का सबसे पुराना युद्धपोत ‘INS विराट’

देश का सबसे पुराना युद्धपोत आईएनएस विराट इंडियन नेवी से रिटायर हो जाएगा

द क्विंट
न्यूज
Published:
आईएनएस विराट 6 मार्च को इंडियन नेवी की सेवा से रिटायर हो जाएगा (फोटोः Twitter)
i
आईएनएस विराट 6 मार्च को इंडियन नेवी की सेवा से रिटायर हो जाएगा (फोटोः Twitter)
null

advertisement

इंडियन नेवी देश के सबसे पुराने युद्धपोत आईएनएस विराट को स्क्रैप में बेच सकता है. गौरतलब है कि 58 साल पुराना यह युद्धपोत पिछले 30 साल से इंंडियन नेवी को अपनी सर्विस दे रहा था. 6 मार्च को यह सर्विस से रिटायर हो रहा है. खबरों की मानें तो अब इसके कई हिस्सों में जंग लग चुका है, ऐसे में इसे इस्तेमाल करना अब काफी खतरनाक हो सकता है. हालांकि कुछ खबरें ऐसी भी हैं कि इस युद्धपोत को बेचने की जगह म्यूजियम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसकी क्षमता 27800 टन है. पहले यह रॉयल ब्रिटिश नौसेना में था. लेकिन 1987 में इसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 मंजिल ऊंचे आईएनएस विराट की कीमत तकरीबन 1000 करोड़ रुपये है. इसको किसी म्यूजियम के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव भी है. आंध्र सरकार इस युद्धपोत को लेने को तैयार है, लेकिन रक्षा मंत्रालय इसकी आधी कीमत की मांग कर रहा है.

विदाई समारोह में आएंगे ब्रिटिश अधिकारी

आईएनएस विराट के विदाई समारोह के मौके पर इंडियन नेवी और करीब 20 ब्रिटिश नौसेना के अधिकारी शामिल होंगे. भारतीय नौसेना से चीफ एडमिरल सुनील लांबा तथा अन्य कई अधिकारी शामिल होंगे.

आईएनएस विराट पांच लाख मील से भी अधिक समुद्री दूरी तय कर चुका है. नौसेना आईएनएस विराट के 11 पार्ट्स को देश के अलग-अलग म्यूजियम में रखना चाहता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT