Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पठानकोट हमले के बाद भारत-पाक के विदेश सचिवों के बीच मीटिंग

पठानकोट हमले के बाद भारत-पाक के विदेश सचिवों के बीच मीटिंग

पठानकोट हमले के बाद पटरी से उतर गई थी द्विपक्षीय बातचीत.

द क्विंट
न्यूज
Published:
नई दिल्ली में पाक विदेश सचिव के साथ बातचीत करते भारतीय विदेश सचिव (फोटोः ANI)
i
नई दिल्ली में पाक विदेश सचिव के साथ बातचीत करते भारतीय विदेश सचिव (फोटोः ANI)
null

advertisement

भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने पाकिस्तानी समकक्ष अजीज अहमद चौधरी से मुलाकात की. पंजाब के पठानकोट स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर 2 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले के बाद यह दोनों देशों के बीच पहली औपचारिक वार्ता है.

दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच यह मुलाकात ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन से अलग हटकर हुई है. माना जा रहा है कि दोनों राजनयिकों की मुलाकात से द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया दोबारा पटरी पर लौट सकेगी.

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच वार्ता स्थगित हो गई थी. इस हमले में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 7 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे, वहीं सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था.

इस हमले के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे के दौरान शुरू की गई वार्ता पटरी से उतर गई थी. हालांकि अब एक बार फिर दोनों देश द्विपक्षीय वार्ता की बहाली पर सहमत हो गए हैं. इस वार्ता को व्यापक द्विपक्षीय वार्ता नाम दिया गया है.

‘हार्ट ऑफ एशिया’ बैठक मंगलवार को दोपहर तीन बजे हैदराबाद हाउस में होगी. सम्मेलन से पहले भारतीय विदेश सचिव जयशंकर ने मंगलवार सुबह 10 बजे अपने अफगानिस्तानी समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT