Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में महंगाई की मार, तेल और घी की कीमतों में भारी इजाफा

पाकिस्तान में महंगाई की मार, तेल और घी की कीमतों में भारी इजाफा

घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में अभूतपूर्व- 208 रुपये और 213 रुपये की बढ़ोतरी

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

कराची, 1 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार द्वारा घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में अभूतपूर्व- 208 रुपये और 213 रुपये की बढ़ोतरी करके उपभोक्ताओं को हैरान कर दिया है, जिसके साथ ही घी 555 रुपये प्रति किलोग्राम और तेल के दाम 605 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कराची में यूटिलिटी स्टोर्स कॉरपोरेशन (यूएससी) के एक अधिकारी ने डॉन को पुष्टि की कि यूएससी ने 1 जून से प्रभावी घी और खाना पकाने के तेल की कीमतों में इस भारी उछाल की अधिसूचना जारी की।

हालांकि, अधिकारी ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि दरों में इतनी बढ़ोत्तरी क्यों की गई, जिसका उपभोक्ताओं पर बुरा असर पड़ेगा।

खुदरा बाजारों में प्रसिद्ध ब्रांडों के घी और खाना पकाने की अधिकतम दर अभी भी 540-560 रुपये प्रति किलोग्राम / लीटर के बीच है।

हालांकि, पाकिस्तान वनस्पति मैन्युफैक्च र्स एसोसिएशन (पीवीएमए) के महासचिव उमर इस्लाम खान ने संकेत दिया कि घी और खाना पकाने के तेल की खुदरा दरें जल्द ही यूएससी की कीमतों के बराबर आ जाएंगी।

उन्होंने कहा कि घी/खाना पकाने के तेल निर्माताओं ने यूएससी को उत्पादों को क्रेडिट पर देना बंद कर दिया है, क्योंकि निगम ने निर्माताओं को 2-3 अरब रुपये का बकाया नहीं दिया है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, उमर ने कहा कि संबंधित मंत्रालयों के अधिकारियों और पीवीएमए के पदाधिकारियों सहित ताड़ के तेल की आपूर्ति पर प्रधानमंत्री टास्क फोर्स समिति ताड़ के तेल की मांग और आपूर्ति की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए जूम बैठकें कर रही है।

उन्होंने कहा कि कराची के दोनों बंदरगाहों पर लगभग 1,60,000 टन पाम तेल का स्टॉक उपलब्ध है, जो तीन सप्ताह की खपत के लिए पर्याप्त है। इंडोनेशिया द्वारा 23 मई को पाम तेल पर निर्यात प्रतिबंध हटाने के बावजूद, एक भी लदा हुआ जहाज पाकिस्तान को शिपमेंट के लिए उच्च समुद्र या इंडोनेशिया बंदरगाह पर नहीं था।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT